रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और इसे बहुत बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और खासकर सभी कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए इसे 'जबरदस्त, रोमांचक राइड' बताया। उन्होंने कहा कि यह एक टेंशन भरी और दिलचस्प थ्रिलर है जिसने उन्हें शुरू से अंत तक बांधे रखा। भंडारकर ने कहा कि लंबे समय बाद किसी फिल्म में सभी एक्टर्स अपने रोल में बिल्कुल फिट लगे, जिससे कहानी और सच्ची लगी।
स्टार कास्ट की हुई जमकर तारीफ
मधुर भंडारकर ने फिल्म की कास्ट की खास तौर पर तारीफ की। रणवीर सिंह (हमजा) को उन्होंने 'जंगली, जबरदस्त और शानदार' कहा। अक्षय खन्ना (खतरनाक क्राइम लॉर्ड) को 'खतरनाक, जबरदस्त' बताते हुए कहा कि वह पूरी तरह से शो चुरा लेते हैं, इसे 'प्योर मास्टरक्लास एक्टिंग' बताया।
संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन के काम को भी शानदार बताया। उन्होंने कहा कि राकेश बेदी को खतरनाक नेता के रूप में देखना उनके लिए सरप्राइज था।
इस तारीफ पर, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अजय सान्याल का रोल निभाने वाले एक्टर आर. माधवन ने भंडारकर का आभार व्यक्त किया।
मधुर भंडारकर ने फिल्ममेकर आदित्य धर फिल्म्स को 'इतने पैशन और गहराई के साथ यह महत्वाकांक्षी फिल्म' बनाने के लिए सलाम किया और पूरी टीम को बधाई दी।
'धुरंधर' की कमाई
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह एक्शन फिल्म 'धुरंधर', एक जासूस की कहानी है जो खतरे को खत्म करने के लिए दुश्मन के ग्रुप में घुसपैठ करता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
Continue reading on the app
बॉलीवु़ड के बादशाह कहे जाने वाल शाहरुख खान ने अपना परचम दुनियाभर में लहराया है। एक्टर ने यह प्रूव कर दिया है कि वह किंग की कुर्सी पर बैठने के सबसे बड़े हकदार क्यों हैं। इससे पहले भी शाहरुख खान दुनिया के सबसे मशहूर हस्तियों में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। अब किंग खान का नाम विश्व स्तर पर एक और सूची में हॉलीवुड स्टार्स के साथ शामिल हुआ है। बता दें कि, एक्टर दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों में शामिल हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं स्टाइलिंग के मामले में शाहरुख खान ने कौन-सा नंबर हासिल किया है?
इन सितारों के साथ स्टाइलिश एक्टर्स में शाह रुख का नाम
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे अभिनय के बादशाह ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टाइल आइकॉन भी है। लोकप्रिय न्यूयार्क टाइम्स ने साल 2025 की दुनिया की 67 सबसे स्टाइलिश हस्तियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल किया है। बात करें इस लिस्ट की, तो शाहरुख के साथ अंतरराष्ट्रीय सितारे सबरीना कारपेंटर, डोएची, विवियन विल्सन, निकोल शेर्जिंगर, वाल्टन गा¨गस, जेनिफर लारेंस, शाई गिलजियस अलेक्जेंडर, कोल एस्कोला और नोआ वाइल जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।
मेट गाला लुक की वजह से मिली ये जगह
आपको बता दें कि, यह सूची उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करती हैं, जो फैशन, निजी अंदाज और उपस्थिति के माध्यम से ग्लोबल मंच पर एक अनोखी पहचान स्थापित की है। इस साल 60 साल के शाहरुख खान ने विशेष रुप से आयोजित मेट गाला के शानदार पर्दापण के लिए सराहा गया है। पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में शाहरुख खान शिरकत करते नजर आए और उनके लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। एक्टर ने भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की बेमिसाल कारीगरी वाली पोशाक पहनी थी, जिसमें भारतीय ब्यूटी का ग्लोबल अंदाज झलक रहा था। इतना ही नहीं, उनका 'के' अक्षर वाला क्रिस्टल जड़ा पेंडेंट भी पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था।
शाहरुख खान का फिल्में
शाहरुख ख़ान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना ख़ान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी। ‘पठान’ के बाद एक बार फिर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख के साथ जुड़कर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने की तैयारी में हैं।
Continue reading on the app