भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह के साथ अपनी साझेदारी की सराहना करते हुए उन्हें एक विनम्र वरिष्ठ बताया जो विनम्र और सहयोगी हैं। उनका कहना है कि बुमराह के साथ गेंदबाजी करने से चीजें आसान हो जाती हैं, क्योंकि बल्लेबाज उन पर आक्रमण करने की कोशिश करते हैं, जिससे उनका काम और अधिक प्रभावी हो जाता है। यह मंगलवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की 101 रनों की शानदार जीत के बाद आया है। सिंह ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, क्योंकि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पहले छह ओवरों में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने 47 विकेट लिए हैं। अब वह भुवनेश्वर कुमार के बराबर आ गए हैं, जिनके नाम भी इस चरण में 47 विकेट हैं।
अर्शदीप ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दो ओवरों में 2/14 के प्रभावशाली आंकड़े दर्ज किए। वहीं, बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट पूरे करके अपना एक नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने तीन ओवरों में 2/17 के आंकड़े दर्ज करते हुए मेहमान टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। अर्शदीप सिंह ने जियोस्टार पर कहा क मेरे उनके साथ संबंध बहुत अच्छे हैं। वह एक सौम्य सीनियर खिलाड़ी हैं, युवाओं पर कभी सख़्ती नहीं बरतते और हमेशा बहुत विनम्र रहते हैं। पंजाबी होने के कारण, हम दोनों के लिए तालमेल बिठाना आसान है। उनके साथ गेंदबाज़ी करना मेरे लिए चीज़ें आसान बनाता है क्योंकि बल्लेबाज़ आमतौर पर मेरे ओवरों में आक्रामक रुख़ अपनाते हैं। ख़राब गेंदें भी मुझे विकेट दिला सकती हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि दूसरे छोर पर उन्हें आसानी से रन नहीं मिलेंगे। इससे मुझे फ़ायदा होता है, और मुझे उनके साथ गेंदबाज़ी करने में बहुत मज़ा आता है।
वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 1/16 के साथ एक विकेट अपने नाम किया। शिवम दुबे ने आखिरी बल्लेबाज़ लुथो सिपामला को आउट करके मैच अपने नाम कर लिया। भारत का 175 रन का स्कोर काफ़ी साबित हुआ क्योंकि गेंदबाज़ों ने मिलकर दक्षिण अफ़्रीका को धूल चटा दी। भारत अब पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से आगे है।
Continue reading on the app
दिग्गज एक्टर पीयूष मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव और दिवंगत इरफान को याद किया। यह बातचीत द लल्लनटॉप के साथ हुई, जहाँ मिश्रा ने दोनों एक्टर्स के व्यक्तित्व और करियर पर अपनी राय रखी।
रणबीर कपूर नंगा बेशर्म आदमी?
मिश्रा ने बताया कि जाने-माने फिल्मी परिवार से आने के बावजूद, रणबीर कपूर अपनी विरासत का 1 परसेंट भी बोझ नहीं उठाते। उन्होंने कहा, 'रणबीर अपनी विरासत का 1 परसेंट भी बोझ नहीं उठाते।'
मिश्रा ने आगे कहा, 'अरे, पूछो ही मत, वो लड़का कुछ और ही है, इतना नंगा बेशर्म आदमी मैंने आज तक नहीं देखा।'
मिश्रा ने कपूर को 'पूरी तरह से हल्का, पूरी तरह से आजाद' बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कपूर पर उनके पिता, दादा और परदादा पृथ्वीराज कपूर तक की लंबी विरासत का बिल्कुल भी दबाव नहीं है। सेट पर रणबीर काम के दौरान पूरी तरह फोकस रहते हैं, लेकिन शूटिंग खत्म होते ही तुरंत रिलैक्स हो जाते हैं।
इरफान खान महान एक्टर थे
रणबीर कपूर पर बात करने के अलावा, मिश्रा ने दिवंगत एक्टर इरफान को भी श्रद्धांजलि दी। 2020 में कैंसर के कारण इरफान के निधन पर दुख जताते हुए मिश्रा ने कहा कि वह 'बहुत जल्दी चले गए' और वह 'बहुत अच्छे एक्टर थे।'
मिश्रा ने माना कि वह इरफान के तिग्मांशु धूलिया या विशाल भारद्वाज जितने करीबी दोस्त नहीं थे, लेकिन उनके बीच आपसी सम्मान था। उन्होंने कहा, 'हम एक-दूसरे से कहते थे, 'तुमने अच्छा काम किया।' वहीं से एक रिश्ता बना।' उन्होंने इरफान की आत्मा की शांति और उनके बेटों के लिए महान एक्टर बनने की कामना की।
Continue reading on the app