Responsive Scrollable Menu

यूपी के पूर्व IG अमिताभ ठाकुर को ट्रेन से उठाया:पहले किडनैपिंग की सूचना आई, फिर पता चला पुलिस ने गिरफ्तार किया

यूपी के पूर्व IG अमिताभ ठाकुर को ट्रेन से उठा लिया गया है। वह दिल्ली जा रहे थे। शाहजहांपुर में सादे कपड़ों में आधी रात कुछ लोग ट्रेन में घुसे और उन्हें अपने साथ ले गए। पहले खबर आई कि अमिताभ को किडनैप किया गया है। हालांकि बाद में पत्नी नूतन ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने कॉल किया और कहा- हमने उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी का X अकाउंट भी सस्पेंड करा दिया है। मामला 26 साल पुराना है। उस समय अमिताभ देवरिया SP थे। आरोप है कि फर्जी डॉक्यूमेंट्स से उनकी पत्नी ने देवरिया के औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट लिया। बाद में उसे बेचकर फायदा कमाया। SP होने के बाद भी अमिताभ ने एक्शन नहीं लिया, बल्कि साथ दिया। इस मामले में 3 महीने पहले लखनऊ में अमिताभ के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने SIT का गठन किया। पुलिस के मुताबिक, SIT ने देवरिया और बिहार में रिकॉर्ड की जांच की। गवाहों से पूछताछ और दस्तावेजों की पुष्टि की। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया। पत्नी बोलीं- दिल्ली जा रहे थे, शाहजहांपुर में उठाया पत्नी नूतन ठाकुर ने दैनिक भास्कर को बताया, "अमिताभ दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन शाहजहांपुर पहुंची थी। तभी कुछ लोग ट्रेन में आए और उन्हें उठा ले गए। मैंने कॉल करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। उनका मोबाइल ऑन था।" उन्होंने बताया, "रात 1.50 बजे की घटना थी। फोन पर बातचीत नहीं हो पाई। ऐसा लग रहा था कि जैसे उनको कोई खींच रहा हो। फिर गाड़ी की आवाज आई। इसके बाद फोन बंद हो गया। मैंने रेलवे और RPF में शिकायत की। शाहजहांपुर SSP को कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में SSP के PRO ने कहा- मैं पता करके बताता हूं। आज सुबह 9.40 बजे तालकटोरा थाने से SHO ने कॉल की। उन्होंने बताया कि पति को देवरिया ले जाया जा रहा है।" 'FIR जबरन दर्ज कराई, जल्द ही सबूत दूंगी' नूतन ठाकुर ने कहा- 26 साल पुराना मामला सामान्य सिविल विवाद को अब जबरदस्ती आपराधिक केस में बदला जा रहा है। यह FIR जबरन दर्ज कराई गई। वे जल्द ही सबूत पेश करेंगी और खुद को निर्दोष साबित करूंगी। आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें- वो मामला पढ़िए, जिसमें पूर्व IG की हुई गिरफ्तारी कौन हैं अमिताभ ठाकुर? अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं। बतौर ASP उनकी पहली पोस्टिंग गोरखपुर में हुई थी। उसके बाद उन्होंने बतौर SP पहली पोस्टिंग पिथौरागढ़ में मिली। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तैनात रहे। अमिताभ की पत्नी डॉक्टर नूतन ठाकुर सोशल एक्टिविस्ट हैं। 23 मार्च 2021 को गृह मंत्रालय के द्वारा अमिताभ ठाकुर को जबरन रिटायर कर दिया गया था। मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दर्ज कराया था केस बात 10 जुलाई 2015 की है। अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया था कि उन्हें मुलायम सिंह यादव ने फोन कर धमकाया और सुधर जाने की नसीहत दी। अमिताभ ने पूरी धमकी को रिकॉर्ड कर लिया था और सार्वजनिक कर दिया था। वायरल ऑडियो में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि पिछली बार से ज्यादा बुरी गत बनाऊंगा। सुधर जाओ। इस संबंध में तब अमिताभ ने 24 सितंबर 2015 को हजरतगंज कोतवाली में मुलायम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बाद में मुलायम सिंह ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ही अमिताभ को फोन किया था, लेकिन धमकाने की मंशा नहीं थी। इसी वाकये के बाद अमिताभ पर रेप का आरोप लगा और उन्हें निलंबित भी होना पड़ा था। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें- सुहागरात पर दूल्हा बोला- मैं कुछ कर नहीं सकता:दुल्हन ने तलाक के नोटिस में लिखा- धोखा दिया, ये कभी बाप नहीं बन सकता गोरखपुर में दुल्हन शादी के सिर्फ 3 दिन बाद मायके लौट गई। 4 दिन बाद पंचायत हुई और उसने तलाक का नोटिस भेज दिया। इसमें लिखा- मैं ऐसे व्यक्ति के साथ अपना जीवन नहीं जी सकती, जो शारीरिक रूप से अक्षम है। यह बात मुझे सुहागरात पर पता चली। पति ने मुझे खुद ही इस बारे में बताया है। पढ़ें पूरी खबर

Continue reading on the app

Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका को हराने के बाद हार्दिक पंड्या ने किया माहिका शर्मा का जिक्र, कही दिल की ये बात

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 में हीरो बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने माहिका शर्मा की खास तौर पर बात की. और, उन्हें लेकर अपने मन की बात को शेयर किया.

Continue reading on the app

  Sports

हार्दिक पंड्या की ग्रैंड पार्टी की तैयारी, बड़े क्लब में होने वाली है एंट्री

ind vs sa hardik pandya record चोट से उबरने के बाद 99 विकेटों के साथ रिकॉर्ड बनाने की दहलीज  भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का मानना है कि चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बाद वह सकारात्मक मानसिकता से ही ‘दमदार और बेहतर वापसी’ करने में सफल रहे.  Wed, 10 Dec 2025 14:41:12 +0530

  Videos
See all

PM मोदी,राहुल,अमित शाह की बैठक खत्म | #pmmodi #rahulgandhi #amitshah #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:18:22+00:00

Delhi Train Derailed : दिल्ली में शकूरबस्ती के पास पटरी से उतरी ट्रेन Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:16:22+00:00

'फ़िल्म सिटी की क्या ज़रुरत, पार्टी में सब कलाकार हैं' | #akhileshyadav | #viralvideo | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:17:00+00:00

'एक डॉलर के लिए कितने रुपये लग रहे' | #akhileshyadav | #shorts | #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:16:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers