Responsive Scrollable Menu

तिलक वर्मा का सिक्स स्टेडियम के बाहर गया:हार्दिक ने सिक्स के साथ फिफ्टी पूरी की, यानसन के डाइविंग कैच से अभिषेक आउट; मोमेंट्स

भारत ने कटक में खेले गए पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। भारत ने 20 ओवर में 175 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। मैच में कई शानदार पल देखने को मिले। तिलक वर्मा का सिक्स स्टेडियम के बाहर गिरा। हार्दिक पंड्या ने टीम के लिए एकमात्र अर्धशतक जड़ा और छक्का लगाकर ही अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं मार्को यानसन ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा, जिससे अभिषेक शर्मा की पारी खत्म हुई। पढ़िए IND Vs SA पहले टी-20 के टॉप-9 मोमेंट्स... 1. चौका लगाने के बाद गिल आउट भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही उप-कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए। उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मिड-ऑफ पर मार्को यानसन ने उनका कैच पकड़ लिया। इसी ओवर में गिल ने दूसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया था, लेकिन उसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाए। 2. सूर्या ने फ्लिक करके सिक्स लगाया भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लुंगी एनगिडी के ओवर में लगातार दो बाउंड्री लगाई। हालांकि, इसी ओवर में वे आउट भी हो गए। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर पर सूर्या ने गेंद स्क्वेयर लेग के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दी। अगली गेंद पर सूर्या ने अपना ट्रेडमार्क शॉट खेला। मिडिल और लेग स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी। सूर्या थोड़ा शफल हुए और स्क्वेयर लेग के ऊपर से गेंद को हवा में उठाकर सीधे छक्के के लिए भेज दिया। 3. अभिषेक को बॉल लगी, अगली बॉल पर सिक्स लगाया चौथे ओवर की तीसरी बॉल अभिषेक शर्मा को कमर के पास लगी। बैक ऑफ लेंथ गेंद तेजी से अंदर आते हुए उनके शरीर से टकराई। दर्द से अभिषेक नीचे बैठ गए। लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार जवाब दिया। यानसन ने शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, अभिषेक पहले ही पोजिशन में आ गए और पुल शॉट खेलते हुए डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगा दिया। 4. यानसन का डाइविंग कैच, अभिषेक आउट 7वें ओवर में अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। लुथो सिपामला की गेंद पर अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही। गेंद हवा में डीप फाइन लेग की तरफ गई और वहां मार्को यानसन ने दौड़ते हुए बेहतरीन कैच पकड़ लिया। इसी ओवर की शुरुआत में अभिषेक ने लगातार दो चौके लगाए थे। 5. तिलक का सिक्स ग्राउंड के बाहर गया 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर तिलक वर्मा का सिक्स मैदान के बाहर चला गया। एनरिक नॉर्त्या ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, लेकिन तिलक वर्मा पहले से तैयार थे। बैक ऑफ लेंथ गेंद को उन्होंने स्क्वेयर लेग के ऊपर से सीधे स्टेडियम के बाहर भेज दिया। यह सिक्स 89 मीटर का रहा। 6. हार्दिक की सिक्स से फिफ्टी भारतीय पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। एनरिक नॉर्त्या की ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद को उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया। 7. अर्शदीप को पहले ओवर में विकेट, डी कॉक आउट अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीकी पारी के पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिला दिया। ओपनर क्विंटन डिकॉक जीरो पर आउट हुए। उन्हें अभिषेक शर्मा ने सेकेंड स्लिप में कैच कराया। 8. अर्शदीप को रिव्यू पर विकेट अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में अपना दूसरा विकेट लिया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। पहले अंपायर ने स्टब्स को नॉट आउट दिया था, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तुरंत रिव्यू ले लिया। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगी थी, जिसके बाद अंपायर ने फैसला बदल दिया। स्टब्स 14 रन बनाकर आउट हुए। 9. बुमराह ने ब्रेविस को आउट किया जसप्रीत बुमराह ने 10वें ओवर में दो विकेट चटकाए। दूसरी गेंद पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। बुमराह ने यहां स्लोअर गेंद डाली, जिस पर ब्रेविस बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन टाइमिंग चूक गए और आउट हो गए। थर्ड अंपायर ने नो-बॉल की भी जांच की, जिसके बाद ब्रेविस को आउट करार दिया गया। इसी ओवर में उन्होंने केशव महाराज को भी पवेलियन भेजा।

Continue reading on the app

अमेरिका ने जनवरी से 85 हजार वीजा रद्द किए:इनमें 8000 से ज्यादा स्टूडेंट वीजा; चोरी-हमले और टेररिज्म सपोर्ट को बताया कारण

अमेरिका ने इमिग्रेशन नियम कड़े करने के बाद जनवरी से अब तक 85 हजार वीजा रद्द किए हैं। US स्टेट डिपार्टमेंट ने X पर पोस्ट कर बताया कि यह कार्रवाई इमिग्रेशन एनफोर्समेंट और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ट्रंप प्रशासन के बढ़ते फोकस का हिस्सा है। इस पोस्ट से वीजा रेगुलेशन को लेकर प्रशासन की सख्ती का संकेत मिला। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रद्द किए गए वीजा में से 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के थे। नशे में गाड़ी चलाना, चोरी और हमला जैसे अपराध रद्दीकरण के प्रमुख कारण बताए गए जो पिछले साल के लगभग आधे कैंसलेशन का हिस्सा थे। कुछ वीजा वीजा-एक्सपायरी, आतंकवाद के समर्थन से जुड़ी जांच और अन्य गंभीर कारणों से भी रद्द किए गए। अक्टूबर में प्रशासन ने उन लोगों के वीजा भी रद्द कर दिए थे जिन पर कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या का जश्न मनाने का आरोप था। गाजा संघर्ष से जुड़े विरोध प्रदर्शनों में शामिल इंटरनेशनल स्टूडेंट्स भी कड़ी जांच के दायरे में आए हैं। अगस्त में डिपार्टमेंट ने घोषित किया था कि वह वैध US वीजा रखने वाले 55 मिलियन से अधिक विदेशियों पर लगातार जांच प्रणाली लागू करेगा ताकि उनके देश में रहने के दौरान निगरानी बढ़ाई जा सके। इसके अलावा H-1B एप्लिकेंट्स की स्क्रीनिंग भी ज्यादा सख्त कर दी गई है। कुल मिलाकर यह सभी कदम वीजा उल्लंघनों पर कठोर कार्रवाई और इमिग्रेशन कंट्रोल को मजबूत करने की दिशा में प्रशासन की आक्रामक नीति को दिखाते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट की जांच के बाद मिलेगा H-1B वीजा अमेरिका लगातार वीजा नियमों को भी सख्त कर रहा है। 5 दिसंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एच-1बी वीजा नियमों में सख्ती के आदेश दिए थे। इसके तहत एच-1बी आवेदकों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा, ताकि अमेरिकी अधिकारी आवेदक की प्रोफाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और लाइक्स को देख सकें। यदि आवेदक की कोई भी सोशल मीडिया एक्टिविटी अमेरिकी हितों के खिलाफ दिखी तो एच-1बी वीजा जारी नहीं किया जाएगा। एच-1बी के आश्रितों (पत्नी, बच्चों और पेरेंट्स) के लिए एच-4 वीजा के लिए भी सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करना जरूरी होगा। ऐसा पहली बार है, जब एच-1बी वीजा के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच जरूरी की गई है। नए नियम 15 दिसंबर से लागू होंगे। ट्रम्प प्रशासन ने सभी दूतावासों को निर्देश जारी किए हैं। अगस्त से स्टडी वीजा एफ-1, एम-1 और जे-1 साथ ही विजिटर वीजा बी-1, बी-2 के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करने की अनिवार्यता लागू की जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ें... ------------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... अमेरिका बोला- H-1B की बढ़ी फीस एक बार ही लगेगी, एप्लिकेशन के समय ₹88 लाख देने होंगे अमेरिकी H-1B वीजा फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) करने के फैसले पर ट्रम्प प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने X पर लिखा- बढ़ी हुई फीस सिर्फ वन टाइम है, जो एप्लिकेशन देते समय चुकानी होगी। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

  Sports

हार्दिक पंड्या की ग्रैंड पार्टी की तैयारी, बड़े क्लब में होने वाली है एंट्री

ind vs sa hardik pandya record चोट से उबरने के बाद 99 विकेटों के साथ रिकॉर्ड बनाने की दहलीज  भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का मानना है कि चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बाद वह सकारात्मक मानसिकता से ही ‘दमदार और बेहतर वापसी’ करने में सफल रहे.  Wed, 10 Dec 2025 14:41:12 +0530

  Videos
See all

Delhi Train Derailed : दिल्ली में शकूरबस्ती के पास पटरी से उतरी ट्रेन Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:16:22+00:00

'एक डॉलर के लिए कितने रुपये लग रहे' | #akhileshyadav | #shorts | #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:16:04+00:00

'फ़िल्म सिटी की क्या ज़रुरत, पार्टी में सब कलाकार हैं' | #akhileshyadav | #viralvideo | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:17:00+00:00

'सारे सुपर पावर देश बैलेट से चुनाव करवा रहे' | #akhileshyadav | #viralvideo | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T09:17:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers