Responsive Scrollable Menu

असद के तख्तापलट के एक साल, अल-शरा ने दुनिया को दिखाया सऊदी वाला 'गुप्त तोहफा'

एक राष्ट्र के तौर पर सीरिया के लिए काफी खास हैआज पूरा सीरिया लिबरेशन डे मना रहा हैयानी वो दिन जब दमिश्क से बशर अल असद की सत्ता का अंत हुआ और करोड़ों डॉलर के इनामी आतंकी रह चुके अलशरा का सीरिया पर राज हुआ। एक देश के तौर पर सीरिया बहुत बड़े बदलाव से गुजर रहा है। सीरिया इस वक्त जश्न में डूबा है। इस मौके पर लाखों लोग एक साथ जमा हुए हैं। जमकर आतिशबाजी की गई। तो वहीं अलशारा ने वो खास तोहफा दुनिया को दिखाया जो उन्होंने सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने दिया था उन्हें।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका मेहरबान, आतंकी सरगना-सेना प्रमुख पहलवान, ट्रंप आर्ट ऑफ डील के तहत अब Syria का Wanted वाशिंगटन का मेहमान

देश आज भी 14 साल के गृहयुद्ध और 50 साल के दमनकारी शासन से लगे गहरे जख्मों से जूझ रहा है। इस संघर्ष में अनुमानित तौर पर करीब 5 लाख लोग मारे गए और लाखों विस्थापित हुए। असद का पतन, विद्रोहियों के लिए भी किसी झटके से कम नहीं था। असद को रूसी सेना ने निकाला और वह अभी मॉस्को में निर्वासित हैं। सत्ता संभालने के बाद, अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने पश्चिमी और अरब देशों के साथ संबंध बनाने के लिए एक सफल कूटनीतिक प्रयास शुरू किया है, जिन्होंने कभी असद का बहिष्कार किया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-वेनेज़ुएला तनाव बढ़ा: ट्रंप की कड़ी चेतावनी के बाद क्षेत्र में सैन्य हलचल तेज

एक पूर्व आतंकी जिस पर करोड़ों डॉलर का इनाम था। वो एक देश के राष्ट्रपति के तौर पर अपने डेलीगेशन के साथ सऊदी अरब पहुंचे। तब सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने अलशरा के सम्मान में उन्हें एक खास तोहफा दिया था। और देखिए अब इस तोहफे को दिखाने के लिए अलशरा ने कैसे वही दिन चुना जब सीरिया लिबरेशन डे मना रहा है। अलशरा सीरिया की सबसे पवित्र उम्मीद मस्जिद पहुंचे। उन्होंने वही कपड़े पहने हुए थे जो उन्होंने सीरिया में बशर अल असद के तख्ता पलट के दिन पहने थे। इसके बाद उन्होंने सऊदी किंग से मिले तोहफे को दुनिया के सामने दिखाया। काले रंग की इस चादर पर सुनहरे रंग से कुरान की आयतें उकेरी गई। यह वो चादर है जिससे पवित्र काबा को ढका जाता है। इसे किसवा कहते हैं।

30 लाख लोग घर लौटेंगे

असद के पतन के बाद से सीरिया में 590 लोग बारूदी सुरंगों से मारे गए हैं, जिनमें 167 बच्चे शामिल हैंविश्व बैंक का अनुमान है कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में 20 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगेअसद के पतन के बाद से 10 लाख से अधिक शरणार्थी और लगभग 20 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित सीरियाई अपने घर लौटेंगे।

Continue reading on the app

वेंकटेश अय्यर को लेकर ये क्या बोल गए केकेआर के मुख्य कोच अभिषेक नायर?

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद, वेंकटेश अय्यर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की मिनी-नीलामी में वापस आ गए हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो में बोलते हुए, केकेआर के मुख्य कोच अभिषेक नायर ने बताया कि कैसे ट्रायल के दौरान वेंकटेश अय्यर के आँकड़ों की बजाय उनके रवैये ने उनका ध्यान खींचा।
द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नायर ने कहा कि मैंने उन्हें उनके रवैये के कारण चुना था। 
 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में बाबरी के शिलान्यास के जवाब में गूँजा गीता पाठ, Sanatan Sanskriti Sansad में साधु-संतों ने गीता पाठ के जरिये दिया तुष्टिकरण की राजनीति को जवाब


पहले दिन, वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने कभी हमारी तरफ देखा या किसी को खुश करने की कोशिश नहीं की। मुझे लगा कि उनमें बहुत ज़्यादा रवैया है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे दिन, हमने उसे खेलने का मौका दिया। आखिरी ओवर में, जब हमारे गेंदबाज़ को ऐंठन हुई, तो वेंकी बाउंड्री से चिल्लाया, 'मैं आखिरी ओवर डालूँगा। उसने गेंदबाजी की और 18 रन दिए, लेकिन मुझे उसकी विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की तत्परता बहुत पसंद आई। उन्होंने कहा कि उसके लिए यह परीक्षा कम मायने रखती थी, खुद को यह साबित करने से ज़्यादा कि वह सही काम कर रहा है। यह विश्वास मेरे साथ रहा।
 

इसे भी पढ़ें: हजारों यात्री फंसे, Indigo संकट पर कांग्रेस का हल्ला बोल! Rahul Gandhi बोले - सरकार के 'एकाधिकार मॉडल' ने मचाई तबाही


2021 में, वेंकटेश ने तूफानी शुरुआत की और अपने पहले सीज़न में दस मैचों में 370 रन बनाए, जिससे केकेआर फाइनल में पहुँच गया, लेकिन वे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गए। 2024 में अपने खिताब जीतने वाले वर्ष में, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने फिर से 370 रन बनाए। 2025 में हालात मुश्किल लग रहे थे, क्योंकि उन्होंने 11 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 20.28 की औसत से 142 रन बनाए।

Continue reading on the app

  Sports

Nainital Bank Recruitment: बैंक में ऑफिसर और क्लर्क बनने का मौका, 175 पदों पर निकली भर्ती; 18 जनवरी को होगी परीक्षा

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। नैनीताल बैंक लिमिटेड (Nainital Bank Limited) ने वर्ष 2025 के लिए अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक ने क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट), प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) समेत कुल 175 पदों पर नियुक्तियों … Sat, 13 Dec 2025 00:23:06 GMT

  Videos
See all

Breaking News LIVE: 70000 करोड़ रुपये बांटेंगे PM मोदी | PM Modi | Hindi News | News ki Pathshala #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T20:52:06+00:00

Babri Masjid Row Live: बाबरी मस्जिद पर जुमे की नमाज, बंगाल में हालत बेकाबू! Gita Path |Jume ki namaz #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T20:52:13+00:00

Aaj Ki Taaza Khabar Live: 13 December 2025 | PM Modi | Rahul Gandhi । Hindi News Live | CM Yogi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T20:37:56+00:00

How much pressure is Prime Minister Keir Starmer really under? | BBC Newscast #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T20:30:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers