मोटर वाहनों की रिटेल सेल नवंबर में भी रफ्तार पर, किस वाहन की कितनी बिक्री
नवंबर का महीना वाहन बाजार के लिए उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहा। यात्री वाहन, तिपहिया वाहन, वाणिज्यिक वाहन और ट्रैक्टरों ने तेजी दिखाई, जबकि दोपहिया सेगमेंट थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन समग्र रूप से, ऑटो सेक्टर में सकारात्मक रुझान जारी है और आने वाले महीने भी मजबूत रहने की उम्मीद है।
5 करोड़ दो, नहीं तो दीपक महतो की तरह मारे जाओगे; पटना में बिल्डर से मांगी रंगदारी
पटना के दानापुर के एक बिल्डर से फोन पर बदमाश ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। फोन करने वाले ने खुद को लाली सिंह बताते हुए कहा कि अगर रकम नहीं दी तो दीपक महतो की तरह गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जाएगी।



Hindustan

















