Sri Lanka में भारत के ‘मोबाइल’ अस्पताल ने चक्रवात प्रभावित 2,200 से अधिक लोगों का इलाज किया
श्रीलंका में भारत की ओर से स्थापित मोबाइल अस्पताल ने चक्रवात ‘दित्वा’ से प्रभावित 2,200 से अधिक लोगों को चिकित्सा देखभाल प्रदान की। कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को यह जानकारी दी।
उच्चायोग ने बताया कि भारत ने चक्रवात ‘दित्वा’ के कारण आई बाढ़ से तबाह हुए श्रीलंका को इंजीनियरिंग सहायता और ताजा राहत खेपों की आपूर्ति के साथ अपनी सहायता बढ़ा दी है।
श्रीलंका में चक्रवात के कारण आई भीषण बाढ़, भूस्खलन के कारण बुनियादी ढांचे को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे कई जिले अलग-थलग पड़ गए हैं और देश की आपदा-प्रतिक्रिया क्षमता पर गंभीर दबाव पड़ा है।
चक्रवात ‘दित्वा’ के कारण देश में 16 नवंबर से अब तक कम से कम 627 लोग मारे गए हैं और 190 लोग लापता हैं। विदेश मंत्रालय के एक सोशल मीडिया पोस्ट को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा करते हुए भारतीय उच्चायोग ने कहा कि कैंडी के पास महियांगनया में भारत की ओर से स्थापित एक ‘फील्ड’ अस्पताल ने पांच दिसंबर से चक्रवात से प्रभावित 2,200 से अधिक लोगों को चिकित्सा देखभाल प्रदान की है।
बताया जाता है कि अस्पताल ने 67 छोटी शल्य क्रियाएं और तीन सर्जरी भी कीं। ‘फील्ड’ अस्पताल को मंगलवार को 78 सदस्यीय भारतीय चिकित्सा दल के साथ भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से श्रीलंका ले जाया गया।
एक अन्य पोस्ट में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि श्रीलंकाई सेना के इंजीनियरों और सड़क विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहे भारतीय सेना के इंजीनियरों ने किलिनोच्ची में परांथान-कराच्ची-मुल्लातिवु (ए35) सड़क पर क्षतिग्रस्त पुल को हटाना शुरू कर दिया है, जो चक्रवात के कारण बाधित एक प्रमुख मार्ग है।
Hamas अपने हथियारों को ‘जमा करने’ के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार : समूह
हमास के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने रविवार को कहा कि चरमपंथी समूह इजराइल के साथ युद्ध-विराम समझौते के तहत अपने हथियारों को “जमा करने या उनका भंडारण करने” के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार है। य
ह कदम अमेरिका की मध्यस्थता वाले समझौते में शामिल सबसे जटिल मुद्दों में से एक को हल करने की दिशा में मददगार साबित हो सकता है। हमास के निर्णय लेने वाले राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नईम ने यह बात ऐसे समय कही है, जब दोनों पक्ष समझौते के दूसरे और अधिक जटिल चरण में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं।
नईम ने कतर की राजधानी दोहा में समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत में कहा, “हम तनाव को फिर से बढ़ने से रोकने के लिए या किसी भी झड़प या विस्फोट से बचने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाने के लिए तैयार हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















