वंदे मातरम पर आज संसद में चर्चा, PM मोदी करेंगे शुरुआत, जानें क्या है एजेंडा
संसद का शीतकालीन सत्र आज एक ऐतिहासिक चर्चा का गवाह बनने जा रहा है। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में एक विशेष बहस होगी। इस चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे।
गोवा क्लब अग्निकांड-पांचवी गिरफ्तारी, दिल्ली से ऑपरेशन मैनेजर पकड़ा गया:पुलिस ने मालिकों को लुकआउट नोटिस भेजा; CM का दावा- इलेक्ट्रिक पटाखों से आग लगी
गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से हुई 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने क्लब चेन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गोवा पुलिस ने क्लब के मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। आरोप है कि बिना जरूरी दस्तावेजों और लाइसेंस के क्लब चलाया जा रहे था। इधर सोमवार को मामले में पांचवी गिरफ्तारी भी की गई है। दिल्ली से क्लब के ऑपरेशन मैनेजर भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुलिस ने क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर को गिरफ्तार किया था। सभी गिरफ्तार आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। CM सावंत ने किया है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब के अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे, जिससे आग लग गई। दरअसल पणजी से 25 km दूर अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 6 दिसंबर की रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में नाइट क्लब के 20 कर्मचारी और 5 टूरिस्ट शामिल हैं। पहले देखिए वह वीडियो जिसमें पटाखे जलते दिख रहे हैं... कजाकिस्तान की डांसर बोलीं- मुझे इंडियन गॉड ने बचाया हादसे के वक्त क्लब में वीकेंड पार्टी चल रही थी। इस बची कजाकिस्तान की बेली डांसर क्रिस्टीना फ्लोर पर आईं। उनकी एंट्री के वक्त इलेक्ट्रिक पटाखे जले। इन्हीं से पार्टी हॉल की सीलिंग में आग लगी। क्रिस्टीना का डांस वीडियो वायरल होने के बाद आग लगने की संभावित वजह सामने आई। इस हादसे के बाद क्रिस्टीना ने मीडिया को बताया कि किसी ने उन्हें धक्का देकर बेसमेंट में जाने से रोक दिया था। बेली डांसर क्रिस्टीना ने कहा कि वे अपनी जान बचाने के लिए इंडियन गॉड का शुक्रिया करती हैं। उनकी पूरी टीम आग वाली जगह से निकलने में कामयाब रही। मालिकों और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ FIR , 2 प्रॉपर्टी सील गोवा पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं, जिनमें से एक सोमवार सुबह दिल्ली पहुंची, जिसने पांचवें आरोपी भरत कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। भरत नाइट क्लब में रोजाना के काम देखता था। मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने तीन सीनियर सरकारी अधिकारियों तत्कालीन पंचायत डायरेक्टर सिद्धि तुषार हरलंकर, तत्कालीन गोवा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की मेंबर सेक्रेटरी डॉ. शमिला मोंटेइरो और तत्कालीन अरपोरा-नागोआ गांव के पंचायत सेक्रेटरी थे रघुवीर बागकर 2023 में नाइट क्लब को परमिशन देने में उनकी भूमिका के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। किचन से शुरू हुई आग, सीढ़ियों पर मिले शव गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि 25 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों में ज्यादातर क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे। डीजीपी ने कहा- आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में बनी रसोई से क्लब के दूसरे हिस्सों में फैली। इसलिए सबसे ज्यादा शव किचन एरिया से मिले हैं। भागने की कोशिश में दो लोगों की मौत सीढ़ियों पर हुई। चश्मदीद बोलीं- लोग ग्राउंड फ्लोर के किचन में फंसे चश्मदीद फातिमा शेख के मुताबिक, आग लगते ही अंदर जोरदार भगदड़ मच गई। उस समय क्लब में वीकेंड पार्टी चल रही थी और करीब 100 लोग डांस फ्लोर पर थे। जैसे ही धुआं और लपटें दिखीं, कई लोग घबराकर नीचे की ओर भागे और गलती से ग्राउंड फ्लोर के किचन में पहुंच गए। वहां पहले से मौजूद स्टाफ भी फंस गया। फातिमा ने बताया, बाहर निकलने का रास्ता बहुत संकरा था, जिससे लोग बाहर नहीं निकल पाए। कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिर गया, वहां पाम लीव्स से सजावट की गई थी, जो तुरंत जल गई। कई लोग जैसे-तैसे बाहर निकले, लेकिन कुछ अंदर ही रह गए। घटना से जुड़ी 6 तस्वीरें... CM सावंत बोले- जिम्मेदारों पर एक्शन लेंगे CM सावंत ने X पर पोस्ट कर बताया कि आज का दिन गोवा के लिए बहुत दुखद है। अरपोरा में लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई। मैं बेहद दुखी हूं और इस कठिन समय में सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने मौके पर जाकर हालात देखे और इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया- जांच में यह पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी और क्या वहां फायर सेफ्टी और बिल्डिंग के नियमों का सही तरह पालन किया गया था या नहीं। जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। BJP MLA ने क्लबों का सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की BJP MLA माइकल लोबो ने कहा कि राज्य के सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गोवा को हमेशा एक सुरक्षित जगह मानते हैं, लेकिन इस घटना बहुत चिंताजनक है और आगे ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि टूरिस्ट और इन क्लबों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे अहम है। लोबो ने बताया कि हादसे में ज्यादातर लोग बेसमेंट की तरफ भागते समय दम घुटने से मारे गए। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... बेली डांसर के डांस के दौरान आग लगी, VIDEO:संकरे रास्ते ने फायर ब्रिगेड रोकी; सरपंच बोले- क्लब अवैध, तोड़ने का नोटिस दिया था गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब ‘Birch By Romeo Lane’ में शनिवार रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग डांस फ्लोर से शुरू हुई। हादसे के समय क्लब में करीब 100 लोग मौजूद थे और ‘Bollywood Banger Night’ चल रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें बेली डांसर महबूबा-ओ-महबूबा पर डांस करते दिख रही है। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Haribhoomi




















