Responsive Scrollable Menu

बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना:मिला 50 लाख रुपए का कैश प्राइज, फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान

रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने हैं, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं, अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई में हुआ। विनर गौरव खन्ना की बात करें तो वे एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो CID और अनुपमा जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। शो जीतने पर गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है। फिनाले की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे कई सितारे पहुंचे। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में शामिल हुए। शो में उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से शामिल न होने की धमकी आई थी, इसके बावजूद वे शो में पहुंचे। वहीं, शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। बिग बॉस का यह सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ था। इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट आए थे। सीजन 19 के विनर के बारे में जानिए शो में नंबर 2, 3, 4 और 5 पर आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में जानिए जानिए इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट आए थे धर्मेंद्र को याद कर सलमान के निकले आंसू बिग बॉस 19 के फिनाले के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। शो में धर्मेंद्र के पुराने वीडियो दिखाए गए, जिन्हें देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए। सलमान ने बताया कि धर्मेंद्र का निधन उनके पिता सलीम खान के जन्मदिन पर हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि 8 दिसंबर, जो धर्मेंद्र का जन्मदिन होता है, उसी दिन उनकी मां सलमा का भी जन्मदिन होता है। धमकी के बावजूद शो में शामिल हुए पवन सिंह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह धमकी के बावजूद बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। फिनाले से पहले पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वे सलमान के साथ बिग बॉस के मंच पर नजर आए, तो उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं करने दिया जाएगा। पवन सिंह ने बताया था कि शनिवार को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और कहा था, “तुम्हें सलमान खान के साथ मंच शेयर नहीं करना है।” धमकी की सूचना मिलते ही पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे भी फिनाले में पहुंचे थे फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के कलाकार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी फिनाले में नजर आए। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे दोनों एक्टर्स ने फाइनलिस्ट्स से बातचीत भी की। इसके अलावा सनी लियोनी और करण कुंद्रा भी फिनाले में शामिल हुए। वे अपने शो स्प्लिट्सविला X6 के नए सीजन को प्रमोट करने आए थे। सनी और करण ने शो में ‘जस्ट फ्रेंड्स’ अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को स्टेज पर बुलाकर एक मजेदार सेगमेंट किया। सलमान ने तान्या मित्तल की तारीफ की बिग बॉस 19 में जिन कंटेस्टेंट्स ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, उनमें से एक तान्या मित्तल भी थीं, जो शो में चौथे स्थान पर रहीं। फिनाले के दौरान सलमान ने तान्या के साथ मजेदार बातचीत की। सलमान ने तान्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा वायरल होने वाली कंटेस्टेंट हैं। इस पर दोनों के बीच हंसी-मजाक का सिलसिला शुरू हुआ। तान्या ने मजाक में कहा कि अब वह सलमान के घर जाएंगी, जिस पर सलमान ने हंसते हुए जवाब दिया कि वह 1BHK में रहते हैं, इसलिए तान्या वहां फिट नहीं होंगी। सलमान ने बसीर की क्लास लगाई बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान ने बसीर अली की क्लास लगा दी। दरअसल, शो से बाहर आने के बाद बसीर ने कई इंटरव्यू में बिग बॉस मेकर्स पर बायस्ड होने के आरोप लगाए थे। इस पर सलमान ने कहा कि शो ने उन्हें पहचान दी, लेकिन उन्होंने आभार व्यक्त करने के बजाय घर के बाहर शो को बदनाम किया। सलमान ने चेतावनी दी कि ऐसे बयान उनके प्रोफेशनल करियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बिग बॉस का इतिहास बिग बॉस का आइडिया 1997 में नीदरलैंड में शुरू हुए शो बिग ब्रदर से लिया गया था। भारत में यह शो 2006 में आया। शुरुआत में इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन समय के साथ यह सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया। पहले सीजन में राहुल रॉय और कैरोल ग्रेसियस जैसे नाम थे। शो के पहले होस्ट अरशद वारसी थे, फिर शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने शो को होस्ट किया। 2010 से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। .................................................................... बिग बॉस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... ‘फरहाना मेरी बहू बनने लायक नहीं’:बिग बॉस से एविक्ट होने पर कुनिका बोलीं- अमाल सेफ गेम खेलता है,गौरव खन्ना को बताया विनर कुनिका सदानंद बिग बॉस के घर में 91 दिनों तक रही थीं। शो के दौरान उन्होंने अपने जीवन की कई अनकही सच्चाइयां भी सामने रखीं। शो के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय तक एक विवाहित व्यक्ति के साथ रहकर अपने रिश्ते को छुपाए रखा था एक बोल्ड खुलासा जिसने सबको हैरान कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... ‘गौरव खन्ना में जीतने की क्वालिटी नहीं’:BB19 से निकलने के बाद शहबाज ने मालती को स्पोर्ट्समैन कहा, तान्या को फेक बताया बिग बॉस 19 का सफर इस बार भावनाओं, टूटते-बनते रिश्तों और तेज मुकाबले से भरपूर रहा। हर कंटेस्टेंट ने अपने-अपने तरीके से गेम खेला, लेकिन कुछ चेहरों ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Continue reading on the app

पाकिस्तानी मंत्री हुए दिलजीत दोसांझ-करण औजला के फैन:बोले- इनसे पहले पंजाबियों को कौन जानता था, अब तो बॉलीवुड पर भी राज कर रहे

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शिक्षा मंत्री राणा सिकंदर हयात पंजाबी और बालीवुड सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और करण औजला की तारीफ की। पाकिस्तान के लाहौर में हुई पंजाबी कॉन्फ्रेंस में राणा ने कहा कि इन कलाकारों ने पूरी दुनिया में पंजाबियों का नाम रोशन किया है। इससे पहले पंजाबियों को कौन जानता था। पंजाबी कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि पंजाबी इधर के हों या भारत के हों, सबका दुनिया में नाम हुआ है। दोनों कलाकारों ने पंजाबी जुबान को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया। आजकल तो दिलजीत ही चलता है। पाकिस्तान में उतना ही चलता है, जितना भारत और दुनियाभर में। जानें पाकिस्तानी मंत्री ने क्या कहा दिलजीत और करण औजला के बारे में जानिए...

Continue reading on the app

  Sports

भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 176 रन टारगेट, हार्दिक पांड्या की तूफानी फिफ्टी; लुंगी ने चटके 3 विकेट

India vs South Africa 1st T20I Live: शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी के साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज। बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना, बुमराह और हार्दिक के बड़े माइलस्टोन पर भी निगाहें। Tue, 09 Dec 2025 20:51:21 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | DGCA का कारण बताओ नोटिस.. Indigo ने शुरू किया नया गेम | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T15:15:00+00:00

Khabardar: संसद में SIR पर चर्चा, बाहर गठबंधन का जश्न | Sonia Gandhi Birthday | India Alliance #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T15:12:53+00:00

Khabardar: Delhi से UP तक SIR पर सियासी टकराव, संसद में SIR पर कांटे की बहस | SIR Controversy #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T15:19:40+00:00

'बड़े परिवार के लोगों के पास डुअल मेंबरशिप है' #shortsvideo #girirajsingh #rahulgandhi #congress #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T15:16:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers