Responsive Scrollable Menu

Nobel नहीं FIFA ही सही, शांति पुरस्कार मिलते ही स्टेज पर नाचने लगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आखिर 'पीस प्राइज' ले ही लिया। मौका था फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ का। इस दौरान ट्रम्प को 'फीफा पीस प्राइज' दिया गया। फुटबॉल की वर्ल्ड बॉडी फीफा ने नवंबर में यह नया वार्षिक पुरस्कार घोषित किया था। ट्रम्प इसके पहले विजेता बने हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसी हस्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने शांति के लिए असाधारण और विशिष्ट कार्य किए हों। समारोह में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने ट्रम्प को सम्मानित करते हुए कहा कि फुटबॉल ऐसा माध्यम है, जो दुनिया को जोड़ने का काम करता है। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि इस पीस प्राइज को ट्रम्प जैसे विवादास्पद राजनीतिक व्यक्ति को देना सवाल खड़े करता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी खेल खेल रहे हैं...पुतिन के भारत दौरे के बीच जेलेंस्की-जर्मनी के चांसलर का कॉल हुआ लीक

ट्रंप ने बताया जीवन का सबसे बड़ा सम्मान

इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ट्रंप ने कहा कि फीफा शांति पुरस्कार "मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। उन्होंने प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप सहित अपने परिवार का आभार व्यक्त किया और अन्य दो मेज़बान देशों के नेताओं, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम का आभार व्यक्त किया। ट्रंप पहले भी खुलेआम नोबेल शांति पुरस्कार की मांग कर चुके हैं, और इन्फेंटिनो पहले भी कह चुके हैं कि गाजा में युद्धविराम कराने में उनकी भूमिका के लिए ट्रंप इसके हकदार हैं। फीफा अध्यक्ष के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए, ट्रंप को इस नए फीफा पुरस्कार के लिए सबसे आगे माना जा रहा था। फीफा ने इस पुरस्कार को शांति के लिए असाधारण कार्यों को मान्यता देने वाला और दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने वालों को सम्मानित करने वाला पुरस्कार बताया है। इस पुरस्कार की शुरुआत फीफा के सामान्य खेल-केंद्रित दायरे से हटकर है, लेकिन यह इन्फेंटिनो की फुटबॉल को वैश्विक एकीकरणकर्ता बताने वाली अक्सर की जाने वाली टिप्पणियों के अनुरूप है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की नई यात्रा नीति: 'हत्यारे, जोंक' कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

यह पुरस्कार ऐसे समय में दिया गया है जब ट्रम्प प्रशासन को कैरिबियन में संदिग्ध ड्रग नौकाओं पर घातक हमलों के साथ-साथ आव्रजन पर तीखी बयानबाजी के कारण भी जांच का सामना करना पड़ा है। इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को दिया गया, जिन्होंने कहा कि वह अपनी मान्यता आंशिक रूप से ट्रम्प को समर्पित करती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने मुद्दे के प्रति ट्रम्प के समर्थन को इसका हिस्सा बताया।

Continue reading on the app

Quinton de Kock का 'विराट' रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने अपने 13,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं और इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले अपने देश के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। ​​इस अनुभवी विकेटकीपर ने भारत के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पहले दो मैचों में दो कम स्कोर से उबरते हुए प्रोटियाज़ के लिए अपना 23वाँ एकदिवसीय शतक जड़ा। उन्होंने 89 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 119.10 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए।
 

इसे भी पढ़ें: 2 साल 20 मैच का सूखा खत्म! टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला


दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 311 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, डी कॉक ने 40.24 की औसत और 93.71 के स्ट्राइक रेट से 13,088 रन बनाए हैं, जिसमें 347 पारियों में 30 शतक और 70 अर्द्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रहा है। इस शतक के साथ, वनडे में उनके अर्धशतक से शतक तक पहुँचने की दर बढ़कर 41.81 प्रतिशत हो गई है, जो भारतीय वनडे के उस्ताद विराट कोहली (41.40 प्रतिशत) से ज़्यादा है। डी कॉक ने वनडे में 55 अर्धशतक लगाए हैं, जिनमें से 23 शतकों में बदले हैं।

इसके अलावा, उन्होंने 23-23 शतकों के साथ, एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है। डी कॉक ने एक अन्य श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में बराबरी कर ली है। उन्होंने केवल 23 पारियों में भारत के खिलाफ अपना सातवां शतक पूरा किया है, जबकि जयसूर्या ने 85 पारियों में ये सात शतक लगाए थे। भारत के खिलाफ 23 एकदिवसीय मैचों में, क्विंटन ने 51.78 की औसत और 93 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,191 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 है।
 

इसे भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Birthday: भारत का नंबर 1 ऑलराउंडर, जिसने साबित किया, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जुनून है


भारत में अपने सातवें शतक के साथ, डी कॉक विदेशी धरती पर सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (यूएई में सात शतक), पाकिस्तान के सईद अनवर (यूएई में सात शतक), एबी डिविलियर्स (भारत में सात शतक) और रोहित शर्मा (इंग्लैंड में सात शतक) की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। 

Continue reading on the app

  Sports

क्या करके मानेंगे संजू, हारे हुए मैच में भी तूफानी बैटिंग से मचाई तबाही

Sanju Samson Fifty in SMAT: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में संजू ने केरल के लिए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, उनकी टीम को जीत नहीं मिल पाई. Sat, 6 Dec 2025 17:34:41 +0530

  Videos
See all

Indigo Flight Crisis Breaking: इंडिगो संकट के बीच सरकार सख्त,हवाई किराए की मनमानी पर ब्रेक! #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T12:08:23+00:00

Dangal: Bengal की चुनावी जंग, 'Babri' के रंग'! | Humayun Kabir | Rajeev Dhoundiyal #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T12:06:02+00:00

Varanasi के बाजार में लटके ताले ? #BabriAnniversary #babrimasjid #cmyogi #upnews #varanasi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T12:05:00+00:00

दिल्ली में कानून के छात्र की चाकू से हत्या! | #Delhi #DelhiCrime #breakingnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T12:05:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers