Nobel नहीं FIFA ही सही, शांति पुरस्कार मिलते ही स्टेज पर नाचने लगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आखिर 'पीस प्राइज' ले ही लिया। मौका था फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ का। इस दौरान ट्रम्प को 'फीफा पीस प्राइज' दिया गया। फुटबॉल की वर्ल्ड बॉडी फीफा ने नवंबर में यह नया वार्षिक पुरस्कार घोषित किया था। ट्रम्प इसके पहले विजेता बने हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसी हस्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने शांति के लिए असाधारण और विशिष्ट कार्य किए हों। समारोह में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने ट्रम्प को सम्मानित करते हुए कहा कि फुटबॉल ऐसा माध्यम है, जो दुनिया को जोड़ने का काम करता है। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि इस पीस प्राइज को ट्रम्प जैसे विवादास्पद राजनीतिक व्यक्ति को देना सवाल खड़े करता है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी खेल खेल रहे हैं...पुतिन के भारत दौरे के बीच जेलेंस्की-जर्मनी के चांसलर का कॉल हुआ लीक
ट्रंप ने बताया जीवन का सबसे बड़ा सम्मान
इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ट्रंप ने कहा कि फीफा शांति पुरस्कार "मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। उन्होंने प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप सहित अपने परिवार का आभार व्यक्त किया और अन्य दो मेज़बान देशों के नेताओं, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम का आभार व्यक्त किया। ट्रंप पहले भी खुलेआम नोबेल शांति पुरस्कार की मांग कर चुके हैं, और इन्फेंटिनो पहले भी कह चुके हैं कि गाजा में युद्धविराम कराने में उनकी भूमिका के लिए ट्रंप इसके हकदार हैं। फीफा अध्यक्ष के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए, ट्रंप को इस नए फीफा पुरस्कार के लिए सबसे आगे माना जा रहा था। फीफा ने इस पुरस्कार को शांति के लिए असाधारण कार्यों को मान्यता देने वाला और दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने वालों को सम्मानित करने वाला पुरस्कार बताया है। इस पुरस्कार की शुरुआत फीफा के सामान्य खेल-केंद्रित दायरे से हटकर है, लेकिन यह इन्फेंटिनो की फुटबॉल को वैश्विक एकीकरणकर्ता बताने वाली अक्सर की जाने वाली टिप्पणियों के अनुरूप है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका की नई यात्रा नीति: 'हत्यारे, जोंक' कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी
यह पुरस्कार ऐसे समय में दिया गया है जब ट्रम्प प्रशासन को कैरिबियन में संदिग्ध ड्रग नौकाओं पर घातक हमलों के साथ-साथ आव्रजन पर तीखी बयानबाजी के कारण भी जांच का सामना करना पड़ा है। इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को दिया गया, जिन्होंने कहा कि वह अपनी मान्यता आंशिक रूप से ट्रम्प को समर्पित करती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने मुद्दे के प्रति ट्रम्प के समर्थन को इसका हिस्सा बताया।
Quinton de Kock का 'विराट' रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















.jpg)


