ये है छोटा पैकेट बड़ा धमाका! मामा की शादी में भांजे ने दी ऐसी डांस परफॉर्मेंस, झूम उठे मेहमान; VIDEO VIRAL
मामा की शादी में डांस कर नन्हे से राजकुमार ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। उसके स्टेप्स, एक्सप्रेशन, कॉन्फिडेंस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
नारनौल में सुसाइड से पहले युवक ने VIDEO बनाया:मायके गई पत्नी से बोला- तुझे बद्दुआ लगेगी, कहीं सुख नहीं मिलेगा; सल्फास निगला
हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में लव मैरिज करने वाले एक युवक ने पत्नी के मायके चले जाने के वियोग में सल्फास (जहरीली दवा) की गोलियां निगलकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले 10 मिनट का वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया। वीडियो देख से परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वीडियो के अंत में युवक अपनी पत्नी का नाम लेकर कहता है- तूने एक मां का लाल छीन लिया, तुझे बददुआ लगेगी। तुझे कहीं सुख नहीं मिलेगा। जहर निगलकर वीडियो पोस्ट किया अटेली थाने के गांव गुजरवास के रहने वाले अनुज ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के मायके चले जाने के वियोग में सल्फास खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सल्फास खाने से पहले उसने 10 मिनट की एक वीडियो बनाई और इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। अनुज के दोस्तों को इसी वीडियो के देखने के बाद उसके सल्फास खाने का पता चला। उन्होंने परिजन को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को सिविल अस्पताल ले गए। यहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे रेफर कर दिया गया। परिजन जयपुर ले गए, अस्पताल में मौत वहां से परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चला, मगर वह ठीक नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे जयपुर ले गए। वहां डॉक्टर ने इलाज के लिए 10 लाख रुपए मांगे। परिजन ने पैसों का इंतजाम तो किया, लेकिन अनुज बच नहीं पाया। उसने रात को अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक के शव को रात में ही नारनौल लाया गया। यहां के सिविल अस्पताल के शवगृह में उसका शव रखा गया है। आज उसका पोस्टमॉर्टम होगा। परिजन ने अभी इस मामले में किसी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। वीडियो में युवक ने ये बातें कहीं... पिता बोले- बेटे से मारपीट की अनुज के पिता शिव कुमार ने बताया कि 4 दिसंबर को लड़की और उसके माता-पिता अनुज के पास दुकान पर पहुंचे थे। वह एक जनरल स्टोर पर काम करता था। वहां इन्होंने अनुज के साथ मारपीट की, और उसे जलील किया। इससे परेशान होकर अनुज ने सुसाइड किया है। शिव कुमार ने कहा- मैंने पुलिस को शिकायत दे दी है। अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। वहीं, अटेली थाने के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि अनुज के पिता ने उसकी पत्नी सीमा और उसके परिजन के खिलाफ शिकायत दी है। उनसे पूछताछ के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Republic Bharat














.jpg)









