आज यानी की 06 दिसंबर को भारतीय टीम के महानतम तेज गेंदबाज की लिस्ट में शुमार जसप्रीत बुमराह अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने अलग एक्शन के साथ सटीक यार्कर और तेज रफ्तार से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अलग मुकाम बनाया है। बुमराह के लगातार प्रदर्शन ने उनको सबसे खास बनाया है। बुमराह ने कई ऐसे मौकों पर विकेट निकालकर भारतीय टीम को जीत दिलवाई है। जब विरोधी टीम अपनी मजबूत स्थिति में थी।
जन्म और परिवार
गुजरात के अहमदाबाद में 06 दिसंबर 1993 को जसप्रीत बुमराह का जन्म हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही जीवन की कठिनाइयों का सामना किया। जब बुमराह 7 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की मां दलजीत कौर ने अकेले उनकी और उनके बहन की परवरिश की। बचपन से ही बुमराह क्रिकेट के प्रति जुनूनी थे। घर में शोर न हो इसके लिए वह कमरे के अंदर फर्श और दीवार की जोड़पर गेंद फेंककर प्रैक्टिस करते थे। उस समय वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस से प्रेरित थे।
आईपीएल डेब्यू
साल 2013 जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। इस साल उनको पहली बार IPL में खेलने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने डेब्यू सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले। लेकिन इन दो मुकाबलों में 3 विकेट झटककर बुमराह ने अपनी खास पहचान बनानी शुरूकर दी थी। इस साल उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में भी कदम रखा। जहां बुमराह का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा। बुमराह की लगातार बेहतर होती गेंदबाजी ने उनके लिए अंतरराष्ट्रीय मंच के दरवाजे खोल दिए।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में छोड़ी छाप
अपनी बेहतरीन लाइन-लेंथ, धारदार यॉर्कर और निरंतरता के दम पर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिर साल 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में सिर्फ 5 टेस्ट मुकाबलों में 13.06 की अविश्वसनीय औसत से 32 विकेट चटकाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बुमराह ने कपिल देव और बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाजों के एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।
सबसे तेज विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली। बुमराह सबसे कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं। अब तक वह 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। बुमराह की गेंदबाजी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उन्होंने 16 बार की पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
सभी फॉर्मेट में बेस्ट हैं बुमराह
सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट में बेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 89 मुकाबले में 149 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो 80 मैचों में बुमराह 99 विकेट ले चुके हैं। वह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने से महज 1 विकेट से दूर हैं। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में करीब 500 विकेट ले चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अलग-अलग देशों की अलग-अलग पिच, परिस्थितियों और चुनौतियों के बाद भी जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे वह आधुनिक युग के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन भारतीय पेसर मानते हैं।
Continue reading on the app
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में पारंपरिक कारीगरी को समर्पित एक शाम में भारतीय कलाकारों और कारीगरों के सम्मान में इरोज़ में स्वदेश फ्लैगशिप स्टोर में एक खास सेलिब्रेशन होस्ट किया। स्वदेश में यह शाम देश की टाइमलेस कला को एक श्रद्धांजलि थी, जिसे शिल्प, संस्कृति और पुरानी चीज़ों की सुंदरता के ज़रिए बताया गया। इस मौके पर, नीता अंबानी ने 'स्वदेश' की पीकॉक-ब्लू बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे कधुआ बुनाई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया था, जो अपनी ड्यूरेबिलिटी और बहुत ही फाइन कारीगरी के लिए जानी जाती है।
सोनम कपूर, अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर सहित कई जानी-मानी हस्तियां भी इस खूबसूरत शाम का हिस्सा थीं।
नीता अंबानी की खास पीकॉक ब्लू बनारसी साड़ी
नीता अंबानी ने स्वदेश द्वारा डिज़ाइन की गई साड़ी चुनी और इसे मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किए गए ब्लाउज के साथ पेयर किया। उनकी साड़ी की खासियत मीनाकारी वर्क से बने जटिल मोर के डिज़ाइन थे, जिन्हें पारंपरिक कढ़ाई और बुनाई तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाया गया था। स्वदेश की पीकॉक ब्लू बनारसी साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। नीता अंबानी ने इसे मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें पोल्की बॉर्डर और देवी-देवताओं के प्रतीकों वाले हाथ से कढ़ाई किए हुए बटन थे, जिसने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया।
नीता अंबानी की 100 साल पुरानी ज्वेलरी
नीता अंबानी ने अपने शाही साड़ी लुक को शानदार ज्वेलरी के साथ पूरा किया। उन्होंने 100 साल से भी ज़्यादा पुराने एंटीक कुंदन पोल्की झुमके पहने थे। उन्होंने एक हाथ से बनी स्वदेश जड़ाऊ चिड़िया वाली अंगूठी भी पहनी थी, जो वाकई बहुत आकर्षक थी। उनके लुक में सबसे खास चीज़ 'हाथ फूल' (हाथ का गहना) था, जो उनके मां के ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा है। नीता अंबानी के मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक ब्लश, हल्के गुलाबी लिपस्टिक और माथे पर लाल बिंदी के साथ ड्यूई स्किन लुक अपनाया था।
दीपिका, रणवीर, बी-टाउन स्टार्स ने सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया
कलाकारों के अलावा, कई जाने-माने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और उद्योगपति भी अपने शानदार आउटफिट्स में इस इवेंट में शामिल हुए। बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण धुरंधर की रिलीज़ के दिन इस सेलिब्रेशन में आए। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ भारतीय कलाकारों और कारीगरों को सम्मानित करने के लिए स्वदेश सेलिब्रेशन में पहुंचे। खुशी कपूर और जान्हवी कपूर भी स्वदेश सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। जान्हवी ने स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी थी, जबकि खुशी ने ब्लेज़र समेत फॉर्मल कपड़े चुने।
करिश्मा कपूर ने पीले बॉर्डर वाली एक सिंपल सफेद साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का सफेद ब्लाउज पहना था। रवीना टंडन भी लाल नेकलेस के साथ एक्सेसराइज़ की हुई काली साड़ी पहनकर इवेंट में आईं। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ इस इवेंट में शामिल हुए। जेनेलिया लाल साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि रितेश काले शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। माधुरी दीक्षित, युवराज सिंह, हेज़ल कीच, अदिति राव हैदरी और कई अन्य सेलेब्रिटीज़ भी इस इवेंट में शामिल हुए।
स्वदेश इवेंट के बारे में
स्वदेश ऑनलाइन स्टोर ने शुक्रवार, 5 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस इवेंट से नीता अंबानी का लुक शेयर किया। अपने पहनावे और मौजूदगी से, नीता अंबानी ने भारत के कारीगरों को सम्मानित करने के महत्व पर ज़ोर दिया। यह शाम देश की टाइमलेस कला को एक श्रद्धांजलि थी, जिसे शिल्प, संस्कृति और विरासत की सुंदरता के माध्यम से दिखाया गया।
Continue reading on the app