ChatGPT की AI इमेज पर लगेगा वॉटरमार्क? जानें किन यूजर्स पर होगा सबसे ज्यादा असर
ChatGPT Image Watermark : ओपनएआई जल्द ही ChatGPT की इमेज जेनरेशन में वॉटरमार्किंग फीचर ला सकता है, जिससे AI से बनी तस्वीरों की पहचान आसान हो सकेगी। फ्री यूजर्स पर यह नियम अनिवार्य हो सकता है, जबकि पेड यूजर्स को छूट मिल सकती है।