सगाई की पहली यात्रा बनी आखिरी: कपल की दर्दनाक मौत, साथ में 2 दोस्तों का भी अंत
baran highway road accident : राजस्थान के बारां हाईवे पर भीषण हादसा हो गया, जिसमें में चार युवाओं की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि एक कपल की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी, लेकिन सगाई के बाद की पहली यात्रा बन गई आखिरी।