'उस दिन मन नहीं था...' महिला ने खुद ली फोटो, फिर बॉयफ्रेंड पर कर दिया रेप केस
Pune Techie Rape Case: पुणे के कोंधवा में 22 साल की आईटी प्रोफेशनल के साथ रेप के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला कि उसने खुद ही सेल्फी ली और धमकी भरे मैसेज टाइप किए थे और फिर अपने बॉयफ्रेंड पर रेप का केस कर दिया.
F-35, राफेल, SU-30MKI छूटेंगे पीछे, S-500 का डर नहीं, तेजस जेट का बजेगा डंका
Tejas Fighter Jet: भारत तेजस फाइटर जेट के विभिन्न वर्जन में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, ताकि इसमें इस्तेमाल होने वाले टेक्नोलॉजी को ग्लोबल स्टैंडर्ड का बनाया जा सके. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के लिए ऐसा सारथी तैयार कर रहा है, जिससे यह राफेल, एफ-35 और सुखोई 30MKI जैसे अल्ट्रा मॉडर्न फाइटर जेट से भी आगे निकल जाएगा.