कमरे की बालकनी में घसीट ले गया मनोजीत, फिर उतारने लगा मेरे कपड़े; छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
छात्रा ने आगे बताया कि उसने (मनोजीत) मेरे बाल खींचे और मुझे कमरे की बालकनी में घसीटकर ले गया। मेरे कपड़े उतारने लगा... सौभाग्य से, एक सीनियर छात्रा ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया और जल्दी में वह कमरे से भाग गया।
रामायण लिखने से पहले वाल्मीकि का था आपराधिक जीवन; किस केस में HC ने कही यह बात
केरल हाई कोर्ट ने एक शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि उसका नाम अपराधियों की लिस्ट से हटा दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि रामायण लिखने से पहले वाल्मीकि का भी आपराधिक जीवन था।