यह तो मनी लॉन्ड्रिंग का क्लासिक मामला, कोर्ट में ED की बड़ी दलीलें; अब सोनिया-राहुल की बारी
ED के मुताबिक, कांग्रेस ने AJL को 90 करोड़ का बिना ब्याज कर्ज दिया, जबकि बदले में यंग इंडियन ने सिर्फ 50 लाख का निवेश कर उस कर्ज को शेयर पूंजी में बदल दिया और 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर अधिकार पा लिया।
जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर भड़कीं माही विज, कहा- 'क्या आप मेरे वकील की फीस दोगे?'
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने पति जय भानुशाली के साथ डायवोर्स की अफवाहों पर बात की है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे वकील की फीस दोगे?