n ओडिशा भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान गिरफ्तार:समर्थकों ने सरकारी अफसर को ऑफिस में घुसकर पिटा था, लात-घूंसे मारने का वीडियो वायरल हुआ n
n ओडिशा में भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर की पिटाई मामले में भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान की गिरफ्तार हुई है। उन्होंने गुरुवार शाम पुलिस के सामने सरेंडर किया। अब तक मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। प्रधान ने कहा- 'मैं जांच में सहयोग करने के लिए आया हूं। अगर मेरी गिरफ्तारी से मामला हल हो जाता है तो मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।' साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, भाजपा नेता पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू की जनसुनवाई के दौरान पिटाई कर दी थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में 6-8 लोग साहू को गालियां देते और लगातार घूंसे मारते दिख रहे थे। मारपीट की घटना 4 वीडियो में समझिए... साहू बोले थे- मैं हमलावरों को नहीं जानताnघटना के बाद मीडिया से बातचीत में साहू ने कहा था- मैं हमलावरों को नहीं जानता हूं। उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की और कार में ले जाने की कोशिश कर रहे थे। मैं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दूंगा और जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी। वहीं, BMC के अधिकारियों ने ऑफिस परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। पूरे दिन कामकाज नहीं हुआ। कर्मचारियों की मांग है कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। छह युवकों ने चैंबर में घुसकर हमला कियाnशुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 लोग साहू के चैंबर में घुसे और उनके साथ मारपीट करने लगे थे। लोगों ने अधिकारी पर हमला क्यों किया, इसको लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ हमलावरों की पहचान भी नहीं हुई है। नवीन पटनायक बोले थे- भाजपा नेता की मौजूदगी में मारपीट, तुरंत कार्रवाई हो ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर अधिकारी से मारपीट का वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैं यह वीडियो देखकर हैरान हूं। सीनियर अधिकारी को उनके कार्यालय से घसीटकर बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया। यह हमला एक बीजेपी पार्षद की मौजूदगी में हुआ। पटनायक ने आगे कहा था- मैं मोहन चरण माझी से अपील करता हूं कि इस शर्मनाक हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ तो सख्त कार्रवाई हो ही। इससे भी ज्यादा जरूरी है कि इस साजिश में शामिल राजनीतिक नेताओं पर भी तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए। FIR में जिन लोगों के नाम हैं, उन्होंने आपराधिक तरीके से व्यवहार किया है। n
एयर डिफेंस के नए डेडली वेपन को मंजूरी, नाम है QRSAM, पलक झपकते खतरा साफ
QRSAM ARMY AIR DEFENCE: भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत का परिचय दिया. एक भी पाकिस्तानी अटैक को सफल नहीं होने दिया. अब आने वाले दिनों में भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. पुराने हो चले रूसी एयर डिफेंस की जगह अब स्वदेशी सिस्टम लेने जा रहे हैं