शेफाली जरीवाला के निधन के 6 दिन बाद पराग त्यागी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, लिखा- 'वह सबकी मां थी'
शेफाली की मौत 27 जून देर रात को हुई। रात में शेफाली की तबीयत खबरा हुई, इसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसे में अब पत्नी के निधन के 6 दिन बाद पराग त्यागी ने इमोशनल नोट लिखा है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
कौन हैं नमित मल्होत्रा, जिनका रणबीर कपूर की 'रामायण' के पीछे है दिमाग; मिले हैं 8 ऑस्कर अवॉर्ड
रामायण फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। नमित, वीएफएक्स कंपनी डीनेग के मालिक हैं। गुरुवार को जब रामायण की झलक दिखाई गई तो नमित को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर नमित कौन हैं और क्या उनकी हिस्ट्री है।