भाभी को मायके छोड़ने गया देवर, दोनों कर ली शादी; हाथ मलता रह गया पति
सहरसा जिले में एक देवर अपनी भाभी को उसके मायके छोड़ने गया। वहां देवर-भाभी ने शादी कर ली। देवर घर नहीं लौटा तो पिता ने अपरहण का केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने भाभी के ससुराल से शादीशुदा अवस्था में देवर को बरामद किया।
ट्यूशन जाने बोला तो नाराज हो गया ऐक्टर का बेटा, 50वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
14 वर्षीय लड़का नौवीं क्लास में पढ़ता था। बुधवार की शाम जब उसकी मां ने जबरन ट्यूशन जाने के लिए कहा तो पहले दोनों में विवाद और कहासुनी हुई फिर लड़का घर से चला गया लेकिन नीटे जाकर उसने ऊंची इमारत से छलांग लगा दी।