गुजरात: 4,876 सरपंचों-600 महिला समरस ग्राम पंचायत सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित, 1,236 करोड़ की सौगात
गुजरात में 4 जुलाई को महात्मा मंदिर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह होगा। 4,876 सरपंचों और 600 महिला समरस ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के तहत 1,236 करोड़ रुपये से ज़्यादा का अनुदान देंगे।