जब एयरबेस पर हुआ था ब्रह्मोस से हमला, PAK को सताया था परमाणु वाला डर; थे सिर्फ 30 सेकंड
पाकिस्तानी अधिकारी सनाउल्लाह ने कहा कि जब भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल फायर की और यहां पर नूर खान एयरबेस पर लगी तो पाकिस्तान की लीडरशिप के पास सिर्फ 30 सेकंड थे। इसको एनालाइज करने में कि इस मिसाइल के साथ कोई परमाणु पेलोड तो नहीं है।
कार दुर्घटना में डिओगो जोटा और उनके भाई की हुई मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
लिवरपूल के खिलाड़ी डिओगो जोटा और उनके भाई की स्पेन में कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई अन्य वाहन शामिल नहीं था।