शीत्सांग में रेलवे की लम्बाई 1 हजार किलोमीटर से अधिक
बीजिंग, 2 जुलाई (आईएएनएस)। 1 जुलाई को चीन रेलवे छिनहाई-शीत्सांग समूह कंपनी लिमिटेड से मिली खबर के अनुसार छिनहाई-शीत्सांग रेलवे को यातायात के लिए खोले जाने के बाद से 19 वर्षों में, इसने शीत्सांग के अंदर और बाहर कुल 3 करोड़ 97 लाख यात्रियों को सेवा दी है और 9 करोड़ 53 लाख 38 हजार 8 सौ टन माल का परिवहन किया है। शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश में कुल रेलवे माइलेज 1,187.8 किलोमीटर तक पहुंच गई है।
पहले पांच महीनों में इलेक्ट्रॉनिक सूचना विनिर्माण उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 11.1% बढ़ा
बीजिंग, 2 जुलाई (आईएएनएस)। 1 जुलाई को उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी से मई तक, निर्दिष्ट आकार से ऊपर चीन के इलेक्ट्रॉनिक सूचना विनिर्माण उद्योग का अतिरिक्त मूल्य साल-दर-साल 11.1% बढ़ा, जो इसी अवधि में औद्योगिक और उच्च तकनीक विनिर्माण उद्योगों की तुलना में क्रमशः 4.8 और 1.6 प्रतिशत अधिक है। मई में, निर्दिष्ट आकार से ऊपर इलेक्ट्रॉनिक सूचना विनिर्माण उद्योग का जोड़ा मूल्य साल-दर-साल 10.2% बढ़ा।