जोधपुर में BSNL अधिकारी की दफ्तर में मौत, पसीना छूटा और सब कुछ थम गया
jodhpur news : जोधपुर में बीएसएनएल के एक अधिकारी लीलकरण चारण की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। 42 वर्षीय चारण को अचानक चक्कर और पसीना आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Kajol Fancy Hairstyles: काजोल को करें कॉपी, वर्किंग मॉम्स के लिए 6 क्विक हेयरस्टाइल
Kajol Inspired Trendy Hairstyles You Can Try: सुबह की भागदौड़ में भी स्टाइलिश दिखना है? काजोल के ये 6 आसान हेयरस्टाइल्स वर्किंग मॉम्स के लिए परफेक्ट हैं। मिनटों में बनने वाले ये हेयरस्टाइल्स आपको दिनभर कॉन्फिडेंट रखेंगे।