बिहार में इनामी कुख्यात को पुलिस ने मारी गोली, हाफ एनकाउंटर में हुआ जख्मी
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि महावीर यादव के बंगरा पुल के समीप आने की सूचना मिली थी। इसके बाद बैकुंठपुर,सिधवलिया व महम्मदपुर थानों की पुलिस के साथ वे खुद छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस को देखकर उसने फायरिंग कर दी।
6 नाबालिग लड़कों के अपहरण और वसूली के आरोप में दिल्ली पुलिस का एसआई सस्पेंड
दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को छह नाबालिग लड़कों के कथित अपहरण और अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने उसके साथी की भी तलाश शुरू कर दी है। एसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी जारी है।