OnePlus का नया फोन, 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक देखें वीडियो, मिलेगी 7100mAh की बैटरी
वनप्लस नॉर्ड CE 5 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के खास फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है। फोन की बैटरी 7100mAh की है। फोन 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक का यूट्यूब प्लेबैक ऑफर करता है।
खून बहने लगा था, 40 मिनट तक किया शोषण; मनोजीत मिश्रा की दरिंदगी की एक और कहानी
एक छात्रा ने मनोजीत पर साल 2023 में यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर्स ने जूनियर्स के लिए पिकनिक का आयोजन किया था और इसके तहत बज बज जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह शहर में नई थीं और बहुत उत्साहित थीं।