पेनी शेयर में 2 हफ्ते से लग रहा अपर सर्किट, 40 रुपये से भी कम कीमत
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर में बीते दो हफ्ते से 2% का अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा और भाव 32.78 रुपये पर पहुंच गया। इसी साल अप्रैल में शेयर की कीमत 14.95 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
मिडिल क्लास का अपने घर का सपना महंगाई के बोझ तले दबा
दिल्ली एनसीआर में 2024 में प्रॉपर्टी कीमतों में 49% की उछाल दर्ज की गई, जबकि मुंबई मेट्रो में प्रति वर्ग फुट औसत कीमत ₹12,600 तक पहुंच गई। इसकी तुलना में कोलकाता जैसे शहरों में कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर रहीं।