ट्रेन में घुसा और छिड़क दिया नशीला पदार्थ, यात्री बेहोश; ब्लॉगर का आईफोन लेकर भागा
ब्लागर कनिका देवरानी ने फाइंड माय डिवाइस ऐप के जरिए अपने फोन की लोकेशन पश्चिम बंगाल के मालदा में ट्रेस की। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिम बंगाल पुलिस और मालदा पुलिस को टैग कर साझा की है।
कमरे में बुला रहा था मनोजीत मिश्रा, गोद में बैठा; कॉलेज की एक और छात्रा ने खोले राज
घटना की जांच कर रहे नौ सदस्यीय विशेष जांच दल के अधिकारियों ने यह भी पाया कि तीन आरोपियों - मनोजीत मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का इतिहास रहा है। चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है।