n तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाका- मौत का आंकड़ा 34 हुआ:मलबे से 31 शव निकाले गए, 3 लोगों की अस्पताल में मौत n
n तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। संगारेड्डी के SP परितोष पंकज ने यह जानकारी दी है। 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजन को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद की घोषणा की थी। हादसे के बाद की तस्वीरें... धमाके से मजदूर कई मीटर दूर जा गिरे एक मजदूर ने बताया कि वह सोमवार सुबह 7 बजे नाइट शिफ्ट पूरी करके बाहर निकला था। सुबह की शिफ्ट का स्टाफ अंदर आ चुका था। धमाका करीब 8 बजे हुआ। शिफ्ट शुरू होने पर मोबाइल जमा हो जाता है, इस वजह अंदर काम कर रहे लोगों की कोई खबर नहीं मिल पाई। एक मजदूर के परिवार की महिला ने बताया कि उनके परिवार के चार लोग फैक्ट्री में काम करते हैं। इनमें उनका बेटा, दामाद, जेठ और देवर शामिल हैं। इनमें से तीन सुबह की शिफ्ट में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि वहां काम कर रहे मजदूर करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे। विस्फोट की वजह से रिएक्टर यूनिट तबाह हो गई है। कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। एक शिफ्ट में 60 से ज्यादा मजदूर और 40 अन्य लोगों का स्टाफ काम करता है। 65 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं कंपनी के प्रोडक्टnसिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्यूटिकल पाउडर बनाती है। यह साल 1989 से माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बना रही है। यह सफेद रंग का पाउडर होता है। इसमें कोई गंध या स्वाद नहीं होता।n MCC का उपयोग दवा और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में किया जाता है। सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद समेत पूरे देश में पांच फैक्ट्रियां हैं। कंपनी के प्रोडक्ट 65 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 9.89% की गिरावट आई। तब तक यह 49.72 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। ------------------------------------------------------------ फैक्ट्री में ब्लास्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... UP के अमरोहा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका; 4 महिलाओं की मौत, 9 झुलसे अमरोहा की एक पटाखा फैक्ट्री में 16 जून की दोपहर करीब 12.30 बजे हुए ब्लास्ट में 4 महिलाओं की मौत हो गई। इनमें से एक महिला की नौकरी का पहला ही दिन था। हादसे में नौ अन्य लोग घायल भी हुए। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल लड़कियां पगडंडी पर बैठी तड़पती नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़ें... n
n खड़गे बोले- कर्नाटक में CM बदलने का फैसला आलाकमान लेगा:कांग्रेस विधायक ने कहा था- शिवकुमार 2-3 महीने में राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे n
n कर्नाटक में सीएम बदलाव की चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा- यह फैसला पूरी तरह हाईकमान के हाथ में है। कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान के दिमाग में क्या चल रहा है। फैसला लेना उनका अधिकार है, लेकिन बेवजह किसी को इस मुद्दे को लेकर कोई परेशानी नहीं खड़ी करनी चाहिए। दरअसल, रविवार को कर्नाटक कांग्रेस के विधायक एच. ए. इकबाल हुसैन ने कहा था कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को आने वाले दो-तीन महीनों में राज्य के मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके बाद से ही कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलें शुरू हुई थी। भाजपा ने पूछा- यदि आप आलाकमान नहीं तो कौनnकर्नाटक में विपक्ष के नेता आर अशोक ने पूछा- प्रिय खरगे जी, यदि आप आलाकमान नहीं हैं, तो कौन है? राहुल गांधी? सोनिया गांधी? प्रियंका गांधी या यह एक उपनाम की अदृश्य समिति है? कांग्रेस में अध्यक्ष सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं, जबकि निर्णय 10 जनपथ में बंद दरवाजों के पीछे लिए जाते हैं। मार्च में कांग्रेस MLA का दावा था- शिवकुमार दिसंबर में CM बनेंगे कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने 2 मार्च को दावा किया था कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार आने वाले दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री बनेंगे। कम से कम अगले 7.5 साल तक CM बने रहेंगे। शिवगंगा की बात का समर्थन करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा- डीके शिवकुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहिए। साथ ही दावा किया कि शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना पहले से ही तय है। कोई उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोक नहीं सकता। इतिहास पहले ही लिख दिया गया है। आज या कल, यह हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- सिद्धारमैया को 5 साल के लिए मुख्यमंत्री चुना गया पूरे मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सिद्धरमैया को पूरे पांच साल के लिए कांग्रेस विधायक दल का नेता यानी मुख्यमंत्री चुना गया था। उन्होंने कहा- उस समय यह नहीं बताया गया था कि उनका कार्यकाल पांच साल का होगा या ढाई साल का। अगर वे पूरे पांच साल तक सीएम रहते हैं तो यह रिकॉर्ड होगा। ढाई-ढाई साल सीएम की बात कहां से आईnसीएम की घोषणा के बाद साल 2023 में डीके शिवकुमार ने एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार 5 साल चलेगी और सिद्धारमैया के साथ CM पद को लेकर विवाद तो नहीं होगा? इस पर उन्होंने 5 साल कांग्रेस सरकार चलने की बात कही थी। हालांकि, सिद्धारमैया के 5 साल CM रहने पर कोई जवाब नहीं दिया था। इसके अलावा शिवकुमार ने CM तय करने को लेकर हुई मीटिंग की बातें साझा करने से मना कर दिया था। उस समय कयास लगाए गए थे कि सिद्धारमैया और शिवकुमार के ढाई-ढाई साल CM रहने पर सहमति बनी है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी दोनों नेताओं ने CM पद की दावेदारी पेश की थी n