उत्तर प्रदेश : पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को दबोचा
मुजफ्फरनगर, 1 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को लगभग 55 वर्षीय एक मनचले व्यक्ति द्वारा राह चलती एक महिला को गलत तरीके से छूना उस समय भारी पड़ गया, जब युवती ने आरोपी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोपी बड़ी ही चतुराई से मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसे पकड़ लिया।
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने ठाकरे बंधुओं के साथ आने पर कहा, 'नहीं पड़ता कोई फर्क'
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने सोमवार को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की अटकलों को खारिज करते हुए दोनों नेताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दोनों भाई हैं, और उनके एक होने या न होने से शिवसेना को कोई फर्क नहीं पड़ता।