सामाजिक सुरक्षा कवरेज में भारत का दूसरा स्थान समावेशी विकास का प्रमाण : आकाश जिंदल
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज के मामले में भारत को वैश्विक स्तर पर दूसरा स्थान दिया है। इस उपलब्धि पर अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने कहा कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पहले जब मैं कहता था कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो लोग सवाल उठाते थे कि क्या इस आर्थिक वृद्धि का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। अब, जब जनसंख्या के अनुपात में सामाजिक सुरक्षा कवरेज में भारत दूसरे स्थान पर है, तो यह स्पष्ट है कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
पुरी में रथयात्रा के दौरान हुई घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण : पृथ्वीराज हरिचंदन
पुरी, 29 जून (आईएएनएस)। पुरी में रविवार को ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हृदयविदारक घटना को लेकर पूरे राज्य में शोक की लहर है। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ खींचने के लिए एकत्र हुए थे। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुखद और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।