मां के हाथ का नहीं मेडिकेटेड हलवा ISS ले गए हैं शुभांशु, क्या बोलीं मां?
Shubhanshu Shukla News: PM मोदी से बेटे शुभांशु की बात सुनकर मां की आंखें भर आईं. बोलीं- अंतरिक्ष में खाना भले मेडिकेटेड हो, लेकिन बेटे का साहस और उपलब्धि असली है, गर्व शब्दों से परे है.
400 KM ऊपर से भारत माता की जय… अंतरिक्ष से गूंजी शुभांशु की आवाज, PM मोदी संग बातचीत का पूरा वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतरिक्ष में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की. शुभांशु अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत की नई उड़ान का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, आप भारतभूमि से दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के दिलों के बेहद करीब हैं. बातचीत के दौरान शुक्ला ने बताया, ‘जब अंतरिक्ष से भारत को देखा, तो लगा यह मैप से कहीं ज्यादा विशाल और भव्य है. न कोई सीमा दिखती है, न कोई देश. सिर्फ एक धरती और एक मानवता नजर आती है.’ उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद आईएसएस पर तिरंगा लगाया है. वह बोले, ‘यह मेरे लिए भावुक पल था. यह मेरा और देश का सपना था, जो पूरा हुआ.’ प्रधानमंत्री ने पूछा, विदेशी साथियों को गाजर का हलवा खिलाया या नहीं? माहौल में गर्मजोशी दिखी. मोदी ने शुक्ला को डाउन टू अर्थ बताया. शुक्ला बोले, नींद लेना मुश्किल है, सब तैरता रहता है. पैरों को बांधना पड़ता है.nnप्रधानमंत्री ने कहा, आपकी ये उड़ान हर बच्चे में वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा जगाएगी. इस पर शुक्ला ने युवाओं से कहा, ‘सपने बड़े देखो. हार मत मानो. रास्ते कई होते हैं, सफलता जरूर मिलेगी.’ प्रधानमंत्री ने भारत की योजनाओं का भी ज़िक्र किया, हमें खुद का स्पेस स्टेशन बनाना है. चंद्रमा पर इंसान उतारना है. इस अनुभव को उन्होंने देश की अंतरिक्ष क्रांति का मजबूत आधार बताया. शुभांशु ने जवाब दिया, यह यात्रा अद्भुत है. देश के लिए बड़ा अचीवमेंट है. मैं युवाओं से कहूंगा – अपना भविष्य बनाओ, देश का भविष्य भी बनेगा. Sky is never the limit. अंत में पीएम मोदी ने कहा, मां भारती का मान बढ़ा रहे हो, ध्यान रखो. इसके जवाब में शुक्ला की गूंजती आवाज आई- अंतरिक्ष से भारत माता की जय! देखें पूरा वीडियो