Responsive Scrollable Menu

विपक्ष मराठी भाषा को लेकर सिर्फ सियासत कर रहा है, बीजेपी की जड़ों में है मराठी अस्मिता है- रविंद्र चव्हाण

महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी भाषा को लेकर चल रहे वाद विवाद पर अब बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र चव्हाण ने विपक्ष को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा की मराठी भाषा पर जो विपक्ष कर रहा है वो सिर्फ सियासत के लिए है जबकि बीजेपी के लिए मराठी भाषा या “मराठी” शब्द किसी एक व्यक्ति या फिर वर्ग तक सीमित नहीं है बल्कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच का प्रतीक है।

मराठी भाषा के नाम पर बीजेपी के ख़िलाफ़ लोगों को भड़काने वालों को रविन्द्र चौहान ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मराठी दृष्टिकोण लोगों को बाँटने वाला नही बल्कि “हम हमारे सब” की भावना पर आधारित है, जिसमें मराठी भाषा, संस्कृति और अस्मिता ये तीनों शामिल हैं। 

महाराष्ट्र के 29 महानगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान

गुरुवार 15 जनवरी को महाराष्ट्र के 29 महानगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान होने हैं। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने मराठी भाषा और मराठी अस्मिता को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा जिसपर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने अब पलटवार किया है। उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए “मराठी” शब्द मराठी व्याकरण के बहुवचन की तरह है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा मराठी दृष्टिकोण सकारात्मकता फैलाने वाला है, जिससे मराठी भाषा, साहित्य और मराठी संस्कृति के प्रचार-प्रसार की अपेक्षा है। 

विपक्ष मराठी भाषा का राजनीतीकरण कर रहा है

जिस तरह से ठाकरे बंधुओं ने चुनावी सभाओं से बीजेपी और मराठी को बाँटने की कोशिश की है उसके जवाब में विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष को मराठी भाषा का राजनीतिकरण न करने की सलाह दी है और मराठी को लेकर विपक्ष की भूमिका को नकारात्मकता से भरी बताया। और कहा की “भाजपा और मराठी माणूस ये दो अलग-अलग बातें नहीं हैं। बल्कि मराठी लोगों द्वारा स्थापित मातृ संस्था की विचारधारा ही भाजपा की विचारधारा है।”

विपक्ष पर तीखा जुबानी प्रहार करते हुए उन्होंने कहा की ज्ञानेश्वर माउली के “विश्वात्मके देवे” जैसे वैश्विक सिद्धांत से उनकी कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखती। संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, स्वातंत्र्यवीर सावरकर और बाळासाहेब ठाकरे इन तीनों ही महान मराठी भाषी व्यक्तित्वों के विचारों से प्रेरित होकर देश और समाज के निर्माण का काम बीजेपी कई वर्षों से करती आ रही है। 

मराठी भाषियों के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध

रवीन्द्र चौहान ने कहा की केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जहाँ भी मराठी भाषी रहते हैं उनकी उन्नति के लिए बीजेपी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य की प्रगति, राज्य के नागरिकों का जीवन सुगम हो और देशभक्त व संस्कारित पीढ़ी तैयार हो, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। अंत में उन्होंने कहा की बीजेपी ने मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिलाया जिसके करण आज गुड़ी पड़वा पर्व दुनिया भर में मनाया जाता है और गुड़ी पड़वा के दिन निकलने वाली शोभायात्रा की संकल्पना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी और यही हमारा मराठी भाषा के प्रति “बहुवचन” दृष्टिकोण है।

Continue reading on the app

ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, तुरंत देश छोड़ने की अपील

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं। इस बीच ईरान में भारत के दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

ईरान में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में लिखा है कि भारत सरकार की 5 जनवरी 2025 को जारी की गई एडवाइजरी को जारी रखते हुए, और ईरान में बदलते हालात को देखते हुए, जो भारतीय नागरिक अभी ईरान में हैं (स्टूडेंट, तीर्थयात्री, बिजनेस करने वाले और टूरिस्ट) उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कमर्शियल फ्लाइट समेत ट्रांसपोर्ट के मौजूद तरीकों से ईरान छोड़ दें।

भारतीय एंबेसी ने कहा, यह दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध या प्रदर्शन वाली जगहों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी डेवलपमेंट के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखनी चाहिए।

भारतीय दूतावास ने ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने ट्रैवल और इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट, जिसमें पासपोर्ट और आईडी शामिल हैं, अपने पास रखें। इस बारे में किसी भी मदद के लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क करें। भारतीय दूतावास की इमरजेंसी कॉन्टैक्ट हेल्पलाइन नीचे दी गई है : मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359.

ईमेल: कॉन्स.तेहरान@एमईए.गॉव.इन

ईरान में रहने वाले सभी भारतीयों से अपील है कि जिन्होंने भारतीय दूतावास में रजिस्टर नहीं किया है वे इस लिंक (https://www.meaers.com/request/home) पर जाकर रजिस्टर करें। यह लिंक दूतावास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अगर कोई भारतीय नागरिक ईरान में इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से रजिस्टर नहीं कर पाता है, तो भारत में उनके परिवारों से अपील है कि वे रजिस्टर करें।

ईरान में विरोध प्रदर्शन करीब 20 दिनों से जारी है। देश भर में 280 से ज्यादा जगहों पर अशांति की खबरें आई हैं। कहा जा रहा है कि कम से कम 2,000 लोग इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए हैं, जबकि लगभग 20,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेट सेवा पांच दिनों से ज्यादा समय से बंद है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

U19 WC Live Streaming: वैभव सूर्यवंशी आज उतरेंगे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने, जियो हॉटस्टार या फिर किसी और जगह दिखेगा मैच

IND vs USA live U19 World cup Live streaming: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले आज से शुरू होंगे. पहले दिन भारतीय टीम का सामना अमेरिका से होगा. भारत के अंडर 19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथ में है लेकिन सबकी नजर विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी. मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर लाइव दिखेंगे. Thu, 15 Jan 2026 05:01:03 +0530

  Videos
See all

लव जिहाद अब छुपा नहीं, खुला एलान बन चुका है। #UP #LOVEJIHAD #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:27+00:00

Iran America War: ट्रंप ने कहा, 'प्लेन ईरान जा रहे'? | News | Trump Khamenei | News | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:39+00:00

Motivational Quotes: जैसी आपकी संगत होगी वैसे ही आप बनोगे, इसालिए संगत हमेशा अच्छी होनी चाहिए #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:28+00:00

Baba Bageshwar ने GEN Z-Sanātana Dharma पर दिया ये बयान | Hindi News | 15th January 2026 | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T00:47:25+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers