Responsive Scrollable Menu

थाईलैंड–कंबोडिया सीमा तनाव फिर भड़का, हवाई हमलों में सैनिक और नागरिक घायल

थाईलैंड की सेना ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। यह कार्रवाई कथित रूप से सीमा पर हुए हमलों के जवाब में की गई, जिसमें कम से कम दो थाई सैनिकों की मौत और कई अन्य घायल हुए थे। हालांकि कंबोडिया का कहना है कि उसने कोई गोलीबारी नहीं की और थाई सेना ने स्वयं हमला शुरू किया, जिस पर उसने जवाबी कार्रवाई से परहेज़ किया है।

मौजूद जानकारी के अनुसार थाईलैंड की ओर से एक सैनिक की मौत और आठ के घायल होने की पुष्टि हुई है, वहीं कंबोडियाई अधिकारियों ने तीन नागरिकों के घायल होने की बात कही है। दोनों देशों की सीमा से हजारों लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

बता दें कि इसी वर्ष अक्टूबर में दोनों देशों ने मलेशिया की मध्यस्थता और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की निगरानी में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। गौरतलब है कि जुलाई में भी दोनों देशों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें करीब 48 लोगों की जान गई थी और हजारों को अस्थायी रूप से विस्थापित होना पड़ा था। सीमा क्षेत्र में बारूदी सुरंगों और तोपखाने की तैनाती के कारण तनाव लगातार बना रहा है।

विवाद का केंद्र प्रेह विहेर मंदिर क्षेत्र है, जिसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दावेदारी दोनों देशों ने दशकों से की है। 1907 में फ्रांस द्वारा बनी सीमा रेखा के बाद से यह विवाद और गहरा हुआ। 1962 और 2013 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसलों के बावजूद इलाके में डिमिलिट्रीज़ जोन लागू नहीं हो पाया, जिससे हर छोटे विवाद के साथ हिंसा बढ़ने की आशंका बनी रहती है।

मौजूदा हालात को देखते हुए थाई प्रधानमंत्री ने कंबोडिया से बारूदी सुरंग हटाने और सीमा से भारी हथियारों की वापसी की मांग दोहराई है, जबकि कंबोडियाई नेतृत्व ने वार्ता का रुख अपनाने का संकेत दिया है। दोनों तरफ की कूटनीति और तेज़ सैन्य गतिविधियों के बीच सीमा पर रह रहे लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और यही तनाव आज फिर से सैन्य टकराव में बदल गया है।

Continue reading on the app

भारत-अमेरिका के बीच हो गई बड़ी डील, C-130 सुपर हर्क्यूलिस विमान के लिए रखी गई MRO की नींव

भारतीय वायुसेना की ट्रांसपोर्ट फ्लट के दमदार सी130 जे सुपर हरकुलस विमानों से जुड़ी एक अहम खबर सामनेरही हैजहां वायुसेना के इन विमानों की मेंटेनेंस रखरखाव और ओवरऑल अब भारत में ही संभव हो पाएगीजिससे बहुत सारा समय और पैसा दोनों ही बचने वाला हैदरअसल भारतीय कंपनी टाटा एडवांस सिस्टम और अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी लॉकेट मार्टिन ने मिलकर एक नई डिफेंस एमआरओ यानी मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरऑल सेंटर की नींव रखी है। आपको बता दें कि ये भारत का सबसे आधुनिक एमआरओ प्लांट होगा जो सिर्फ भारतीय वायु सेना ही नहीं बल्कि पूरे एशिया प्रशांत के दूसरे देशों जहां भी सी 130 जे विमान मौजूद हैं उन सभी विमानों की सर्विस अब इसी एमआरओ प्लांट में होगी।

इसे भी पढ़ें: मेजर पॉवर बड़ी उपलब्धि तो सुपर पॉवर बनना बड़ी चुनौती

इसका निर्माण 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है और 2027 की शुरुआत में पहले C130 जे विमान को एमआरओ काम के लिए इस सुविधा में लाया जाएगा। इस सेंटर के बन जाने के बाद इस ट्रांसपोर्ट विमान की पूरी बॉडी की भारी मरम्मत इंजन एवोनिक्स और हथियार सिस्टम की ओवरऑल यानी पूरे विमान की गहरी जांच, मरम्मत और पार्ट्स बदलकर उसे सुरक्षित रूप से फिर से उड़ाने लायक बनाने का काम यहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Sagar Bandhu: भारतीय वायु सेना का पराक्रम: NDRF के साथ मिलकर श्रीलंका को चक्रवात दित्वा से बचाया, राहत सामग्री पहुंची

भारत ने पहला विदेशी C-130J MRO केंद्र बनाया

भारतीय वायुसेना वर्तमान में 12 C-130J-30 विमानों का संचालन करती है, जो हिमालय के दौलत बेग ओल्डी और अन्य अग्रिम हवाई अड्डों पर उच्च-ऊंचाई वाले अभियानों में सिद्ध हैं, जहाँ सुपर हरक्यूलिस का प्रदर्शन बेजोड़ है। घरेलू डिपो सुविधा से विमानों को भारी रखरखाव के लिए विदेश भेजने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है, जिससे डाउनटाइम में भारी कमी आती है। नया केंद्र C-130 के रखरखाव की पूरी गहराई का समर्थन करेगा, जिसमें शामिल हैं:

डिपो-स्तरीय और भारी रखरखाव

घटकों की मरम्मत और ओवरहाल

संरचनात्मक निरीक्षण और पुनर्स्थापन

एवियोनिक्स उन्नयन

उन्नत परीक्षण क्षमताएँ

टाटा-लॉकहीड साझेदारी भारत के एयरोस्पेस औद्योगिक आधार को मज़बूत करती है

यह परियोजना एक दीर्घकालिक औद्योगिक साझेदारी पर आधारित है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने अपने संयुक्त उद्यम टाटा लॉकहीड मार्टिन एयरोस्ट्रक्चर्स लिमिटेड (TLMAL) के माध्यम से C-130J के लिए 250 से अधिक एम्पेनेज पहले ही वितरित कर दिए हैं, जिससे भारत इस प्रमुख एयरफ्रेम असेंबली के लिए एकमात्र वैश्विक स्रोत बन गया है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुकरण सिंह के लिए, यह नई सुविधा एक निर्णायक बदलाव का प्रतीक है।

Continue reading on the app

  Sports

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस का ब्लंडर बना मैच का टर्निंग पॉइंट

IND vs SA Match Turning Point: भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 101 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा. Tue, 9 Dec 2025 22:55:50 +0530

  Videos
See all

Indigo Crisis:मोदी सख्त...इंडिगो के CEO ने जोड़ लिए हाथ! | Civil Aviation | Airport | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T18:18:53+00:00

India Israel Attack On Pakistan: मोदी-नेतन्याहू-पुतिन..पाक को गाजा बना देंगे! | Putin | Russia #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T18:15:26+00:00

Parliament Winter Session: अखिलेश-राहुल को EVM नहीं बैलेट पसंद है! | BJP | Congress #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T18:16:35+00:00

Vande Mataram Controversy: ओवैसी, मदनी ने कहा-वंदे मातरम् नहीं बोलेंगे! | BJP | Congress #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-09T18:17:40+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers