बालों में गजरा-नैनों में कजरा, दुल्हन बनीं माधुरी, ऋषि कपूर लाए बाजूबंध
माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर ने 29 साल पहले आई फिल्म प्रेम ग्रंथ में साथ काम किया था. दोनों की फिल्म कुछ खास नहीं थी, लेकिन इसका गाना ऐसा था जो अपने शब्दों की वजह से काफी पॉपुलर हुआ था. ये पूरा गीत सिर्फ एक गहने पर लिखा गया था. फिल्म में माधुरी दीक्षित बालों में गजरा, नैनों में कजरा, माथे पर शीश पट्टी लगाकर दुल्हन सी सजकर तैयार होती हैं. ऋषि कपूर उन्हें बाजू बंध तोहफे में देते हैं जिसपर मेकर ने पूरा गीत लिख डाला. इसको अल्का याग्निक और सुरेश वाधकर ने मधुर आवाज दी है.
IPL 2026 ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट:ग्रीन, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान पहले सेट में शामिल;16 दिसंबर को अबूधाबी में ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (WPL) के मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने 350 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। 10 टीमों में 77 प्लेयर्स की जगह खाली है। इनमें 31 विदेशी स्लॉट भी शामिल हैं। इसके लिए 1,355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऑक्शन 16 दिसंबर मंगलवार को UAE समयानुसार दोपहर 1 बजे (भारतीय समय 2:30 बजे) से शुरू होगा। डिकॉक को भी किया गया शामिल, पहली सूची में नाम नहीं था क्विंटन डिकॉक का भी नाम शॉर्टलिस्ट की गई सूची में शामिल किया गया है। पहले शुरुआती सूची में उनका नाम नहीं था। लेकिन एक फ्रेंचाइजी की सिफारिश के बाद उनका नाम शामिल किया गया। हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में शतक जड़ा था। 33 साल के डिकॉक का बेस प्राइस इस बार 1 करोड़ रुपए रखा गया है। पिछले मेगा ऑक्शन में उन्हें 2 करोड़ में KKR ने खरीदा था, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया। वहीं, 350 खिलाड़ियों में 40 खिलाड़ी का बेस प्राइज 2 करोड़ है। जिसमें वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई सिर्फ दो भारतीय हैं। ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से होगी ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से होगी। जिन्हें पांच कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बैटर, तेज गेंदबाज और स्पिनर शामिल हैं। इनके बाद इन्हीं कैटेगरी के अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी। पहली स्लॉट के बड़े नाम पहला बैच (BA1) बल्लेबाजों का होगा, जिसकी अगुवाई कैमरन ग्रीन करेंगे। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और डेविड मिलर शामिल हैं। दूसरा बैच (AL1) ऑलराउंडर्स का होगा, जिसमें वेंकटेश अय्यर को रखा गया है। एक्सीलरेटेड राउंड 70वें खिलाड़ी (अफगानिस्तान के वहीदुल्लाह ज़दरान) के बाद एक्सीलरेटेड फेज शुरू होगा। इसके बाद 71 से 350 तक सभी खिलाड़ी जल्दी-जल्दी आएंगे। फिर फ्रैंचाइज़ी उन खिलाड़ियों के नाम देंगी जिन्हें वे फिर से नीलामी में लाना चाहते हैं। नई शामिल खिलाड़ियों की सूची ओवरसीज खिलाड़ी अरब गुल (अफगानिस्तान), माइल्स हैमंड (इंग्लैंड), डैन लेटगन (इंग्लैंड), क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका), कॉनर एजथरह्यूज़न (साउथ अफ्रीका), जॉर्ज लिंडे (साउथ अफ्रीका), बयांडा मजोला (साउथ अफ्रीका), ट्रेवीन मैथ्यू (श्रीलंका), बिनुरा फर्नांडो (श्रीलंका), कुशल परेरा (श्रीलंका), दुनिथ वेलालागे (श्रीलंका), अकीम ऑगस्टे (वेस्टइंडीज) भारतीय खिलाड़ी सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स अचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पराख, रोशन वाघसरे, यश दिचोलकर, अयाज़ खान, धुर्मिल मटकर, नमन पुष्पक, परिक्षित वलसंगकर, पुरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजज सावरिया, अमन शेखावत। ----------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... कोहली 2025 में भारत के टॉप वनडे स्कोरर:टेस्ट में शुभमन, टी-20 में अभिषेक ने सबसे ज्यादा रन बनाए; कुलदीप गेंदबाजों में नंबर-1 टीम इंडिया की 2025 में आखिरी क्रिकेट सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल की आखिरी सीरीज खेलने के बाद टीम अब इसी टीम के खिलाफ टी-20 में भी आखिरी सीरीज खेलेगी। सीरीज 19 दिसंबर तक चलेगी। पूरी खबर
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
















.jpg)




